Sunday, December 22

डिजीटल मीडिया की आवश्यकता पर सभी ने दिया जोर, बताई उपलब्धियां, सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के स्थापना समारोह में बच्चों को भेंट किये गये तुलसी के पौधे, 50 विभूतियों का किया गया सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 सितंबर (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का स्थापना समारोह आज दिन में 1 बजे से विद्या नॉलेज पार्क में मौजूद खचाखच भरे सभा कक्ष में धूमधाम से मनाया गया। बागपत से भाजपा सांसद डा. राजकुमार सांगवान मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल तथा पूर्व मेजर जनरल राजीव एडवर्ड तथा वरिष्ठ पत्रकार सुनील डांग और इलना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश पोहरे पुरूषोत्तम गवांडे आदि की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। रवि कुमार बिश्नोई एवं अंकित बिश्नोई के संचालन में हुए स्थापना समारोह में डा. एमके बंसल, चौधरी यशपाल सिंह, हर्ष वर्धन बिट्टन, अंकित चौधरी, डा. संजय गुप्ता, अजय मित्तल, ब्रजभूषण गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थित में संपन्न हुए स्थापना समारोह में सोशल मीडिया में पीएचडी कर रहे सूरज देव प्रसाद तथा छात्र आलोक पाहवा एवं मिताली ने सोशल मीडिया पर अपने विचार विस्तार से रखे। तो पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और डा. राजकुमार सांगवान पूर्व मेजर जनरल राजीव एडवर्ड डा. संजय गुप्ता डा. एमके बंसल सूचना अधिकारी सुमित कुमार तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए कार्य कर रहे एमआर मसूद चतुर्वेदी आदि ने अपने सारगर्भित संबोधन में सोशल मीडिया की महत्ता व आवश्यकता और समाज में इसके योगदान पर अपने विचार रखे। अशोक वानखडे़ प्रकाश पोहरे सहित सभी संबोधनकर्ताओं के द्वारा व्यक्त किये गये विचारों पर बीच बीच में तालियां बजती रही।

सुनील डांग नेशनल चेयरमैन, दिनेश शक्ति तिरखा सचिव बनाये गये
समारोह में जानेमाने पत्रकार सुनील डांग को नेशनल चेयरमैन एवं दिनेश शक्ति तिरखा को राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र भी भेेंट किये गये।

 

बच्चों को किये तुलसी के पौधे भेंट
विद्या नॉलेज पार्क के मास कम्यूनीकेशन के छात्र छात्राओं को तुलसी के पौधे भेंट किये गये और प्रोफेसर सूरज प्रसाद को सम्मानित भी किया गया।

इलना के पदाधिकारी व सदस्य हुए सम्मानित
इस मौके पर इलना के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान शॉल व दुपट्टे ओढ़ाकर तथा बुके भेंट कर किया गया। जिसके लिए प्रकाश पोहरे सुनील डांग व अशोक वानखड़े आदि ने एसएमए का आभार भी व्यक्त किया।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा पुनीत सिंघल प्रदीप वत्स प्रशांत कौशिक अश्वनी कौशिक ऋषि शर्मा वरिष्ठ पकत्रार संपादक महेश शर्मा पूर्व सूचना अधिकारी नईम अहमद सुशीला जी राजकेसरी डा. गलेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

विशाल जैन और अथर्व गुप्ता का उपस्थितों ने तालियों से किया स्वागत
पहली बार सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के कार्यक्रम में पहुंचे विशाल जैन और अथर्व गुप्ता का समारोह स्थल पहुंचने पर उनका पगड़ी पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया गया तो उपस्थितों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया।
वरिष्ठ पत्रकार डा. संजय गुप्ता ने किया स्वागत अंकित बिश्नोई ने सोशल मीडिया एसोसिएशन के बारे में सबको अवगत कराया।

समारोह में इनका भी रहा सहयोग
समारोह में डा. रीमा वाष्णैय डा. ममता भाटिया सूरज देव प्रसाद अविनाश कुमार अरिहंत जैन अनिल कुमार सर्वेश कुमार विकास कुमार अंकुर कुमार दीपक इस्सर सागर कुमार फराहा सद्दीकी व राजेन्द्र कुमार गौरव मित्तल सुधाकर आशावादी गौरव गोयल प्रदीप वत्स पुष्पेंद्र शर्मा पुनीत सिंघल अजय मित्तल राजकेसरी सुशीला बहनजी नवीन अरोड़ा ऋषि कुमार शर्मा नवीन गोयल दीपजैन नरेन्द्र जैन विजय जैन कोमल सिंह तपन जैन चिराग जैन विजय भाटिया आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply