मेरठ, 10 मई (विशेष संवाददाता)। मंडलायुक्त से लेकर पूरा जिला मेरठ प्रशासन आज के 10 मई शहीद दिवस को मनाने और जगह जगह साफ सफाई आयोजित करने में जिलाधिकारी दीपक मीणा के मार्गदर्शन में लगा था। लेकिन लगभग सभी मामलों में फिसड्डी रहने वाले नगर निगम के अधिकारियों से इस मौके पर इतनी लापरवाही की उम्मीद शायद किसी को नहीं होगी। क्योंकि टाउन हॉल स्थित पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा किया गया था वहां आज चारों तरफ गंदगी कूड़े के ढेर तथा बदबू उठती दिखाई दी तथा वहां पर जाने वाले मार्ग पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था। लेकिन इस शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और उसके आसपास करोड़ों रूपये इस काम पर खर्च करने वाला नगर निगम साफ सफाई नहीं करा पाया।
यहां राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सदस्य तथा स्वत्रंता संग्राम सेनानी परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग और महामंत्री श्री केपी सिंह आदि द्वारा भी नगर निगम की इस शहीदों के प्रति उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की गई और उनका कहना था कि इस संदर्भ में शीघ्र कमिश्नर और जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की जाएगी। वहां मौजूद सदस्यों का मानना था कि माननीय मुख्यमंत्री जी को इस लापरवाही के लिए नगर आयुक्त और उनके सहयोगियों के विरूद्ध करनी चाहिए कार्रवाई।