बहसूमा 11 मई (प्र)। दिल्ली से कोटद्वार जा रही मेरठ डिपो की बस पर बीते गुरुवार देर रात रहमापुर गांव के पास अचानक 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तेज रफ्तार बस तो तार से दूर निकल गई लेकिन बस में कुछ देर के लिए आए करंट से बैटरी फट गई। इससे बस में सवार कई यात्रियों को हल्की चोट आई। गनीमत रही कि बस हाईटेंशन लाइन में नहीं उलझी, वरना बड़ा हादसा हो जाता घटना के समय बस में 55 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को बाद में दूसरी बस से उनके गंतव्य रवाना किया गया।
जनपद बागपत के बालैनी क्षेत्र के गांव डोलचा निवासी बस चालक अनिल कुमार ने बताया कि वह मेरठ डिपो की बस लेकर दिल्ली से कोटद्वार जा रहा था। मवाना पार कर जब वह बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर के पास पहुंचा तभी सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। तार टूटकर चलती बस के ऊपर गिर गया। बस की गति तेज होने पर तार बस को केवल स्पर्श कर पाया। बस तार की जद से दूर निकल गई। तार के स्पर्श से बस में आए करंट से उसमें लगी दो बैट्री में शार्ट सर्किट हो गया बैट्री धमाके के साथ फट गई। इससे बस की वायरिंग में आग लग गई। बस का कुछ हिस्सा भी जल गया बैट्री फटने से बस सवार पांच यात्रियों को आंशिक चोट आई। यस चालक ने बस रोककर यात्रियों को नीचे उतारा। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बसें से भेजा गया। लोग शुक्र मना रहे थे कि बस तार में नहीं उलझी और उसकी रफ्तार तेज थी। ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो जाता परिचालक वसंत ने थाना बहसूमा पर घटना की तहरीर दी है।
नींद में थे यात्री, करंट का झटका लगा तो खुली आंख
बस चालक अनिल ने बताया कि सभी यात्री अपनी सीट पर बैठे सो रहे थे। बस के ऊपर अचानक तार टूटकर गिरा तो करंट का हल्का झटका लगा। इससे सबकी आंख खुल गई। बस टूटे तार से काफी दूर निकल गई थी। इसके बाद ही सभी को पता चला कि आखिर हुआ क्या था और लगा झटका करंट का था। यात्रियों को जैसे ही हाईटेंशन तार के बस पर गिरने की पता चला और बस में बैट्री फटने से धमाका हुआ, चीख-पुकार मच गई। जब सभी को बस से नीचे सुरक्षित उतारा गया तो उन्होंने राहत की सांस ली। जिन्हें आंशिक चोट आई थी, उन्हें जब उपचार के लिए चलने को कहा गया तो उन्होंने इन्कार कर दिया और अपने घर रवाना हो गए।