दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ 02 जुलाई (प्र)। माननीय मुख्यमंत्री जी सरकार की जनहित की योजनाओं और आपके द्वारा प्रदेश के हर नागरिक को सरकार के स्तर पर जो सुविधाऐं मिलती है वो दिलाने के प्रयासों के क्रम में राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा किये गये प्रयासों से मेरठ के रेलवे रोड और बागपत रोड को जोड़ने के लिए बड़ी मेहनत और सरकारी धन खर्च कर लिंक मार्ग का निर्माण हुआ। और पिछले लगभग एक माह से लिंक मार्ग बनकर तैयार है लेकिन बागपत रोड पर कुछ सेना की जमीन घेरकर और कुछ रोड बाईडिंग व हरित पट्टी की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर शासन के विपरित जाकर बने आशीर्वाद नर्सिंग होम और उसके संचालक प्रदीप बंसल द्वारा सरकारी जमीन पर बने ईमारत का मोटी किराया भी जानकारों के अनुसार लिये जाने की बात सबके सामने है मगर मेडा के उपाध्यक्ष इस अवैध निर्माण को तुड़वाकर तोड़ने का खर्चा आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक से लेने के बजाए उन्हें मुआवजा दिलाने की नीति पर काम कर रहे है। जो जागरूक नागरिकों के अनुसार सरकार के पैसे का दुरूपयोग बताया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी मेडा वीसी साहब का कहना है कि लिंक मार्ग को खोलने के लिए आशीर्वाद अस्पताल का 7 मीटर फ्रंट लिया जाएगा और इसके मुजावजा देने के साथ ही ध्वस्तीकरण पर जो खर्च दिया जाएगा वो भी मेडा द्वारा दिया जाना सामने आ रहा है।
जिसे लेकर नागरिक आश्चर्य चकित है क्योंकि एक तरफ आप और सरकार अवैध निर्माण करने और कराने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहे है। दूसरी तरफ इस योजना को अंजाम देने तथा सरकार की निर्माण नीति के विरूद्ध हुए निर्माणों को तोड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदार मेडा के अफसर आखिर आशीर्वाद नर्सिंग होम संचालक के किस आधार पर दे रहे है। किसी ईमानदार छवि के प्रशासनिक अधिकारी से जांच कराई जाए क्योंकि यह सरकारी धन का दुरूपयोग नागरिकों की निगाह में बताया जा रहा हैं।
जानकारी अनुसार उक्त मामले में लखनऊ मुख्यमंत्री जी के यहाँ से जांच भी शुरू हुई है ।