Monday, December 22

मेट्रो और नमो भारत के सभी स्टेशनों पर लगाईं सिटी बसें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 दिसंबर (प्र)। मेरठ साउथ से मोदीपुरम स्टेशन के बीच मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की आहट पर मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. ने मेट्रो व नमो भारत के सभी स्टेशनों पर सिटी बसों का संचालन शुरूकर दिया है। 25 बसों को इन स्टेशनों से जोड़ा गया है। नगरीय बस सेवा में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिनमें छह बसें इलेक्ट्रिक फॉल्ट और बैट्रियों की कमी के चलते डिपो में खराब खड़ी हैं। इनके अलावा डीजल चलित आठ वोल्वो बसें हैं। इन्हीं का महानगर में संचालन किया जा रहा है।

एनआरसीटी द्वारा मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन के बीच मेट्रो और नमो भारत का संचालन शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत में महानगर में मेट्रो औ नमो भारत दौड़ने लगेंगी। इन ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशनों पर पहुंचने और वहां से उनके गंतव्य पर पहुंचाने के लिए मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. ने सिटी बसों की सेवा शुरू कर दी। दरअसल मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के अधिकारियों को महानगर में मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने से उनकी बसों में भी यात्रियों के बढ़ने के साथ-साथ आय बढ़ने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर सिटी बसों के संचालन के लिए नया प्लान तैयार किया गया। इस प्लान के तहत मेट्रो और नमो भारत के हर स्टेशन पर सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई। हालांकि पांच ऐसे रूटों पर पहले से सिटी बसें संचालित की जा रही है, जिनके रूट पर मेट्रो या नमो भारत के स्टेशन हैं। पांच और नए रूट बनाए गए हैं, जो मेट्रो व नमो भारत स्टेशन पर विभिन्न क्षेत्रों से यात्रियों को पहुंचाएंगे या ले जाएंगे। मेट्रो व नमो भारत शुरू होने से बढ़ेगी आय मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. डिपो मैनेजर सचिन सक्सेना का कहना है कि मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों का शहर में संचालन शुरू होने से नगरीय बस सेवा की बसों में भी यात्रियों की संख्या में खासी वृद्धि होगी, जिससे आय में बढ़ौत्तरी होने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर सिटी बसों के संचालन का नया प्लान तैयार किया गया है। मेट्रो और नमो भारत के सभी स्टेशनों पर सिटी बसें मिलेंगी। इसके लिए पुराने रूटों रूटों के साथ-साथ पांच नए रूटों पर सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया है।

इन रूट की सिटी बसें इन स्टेशनों पर पहुंचाएंगी
रूट का नाम स्टेशनों का नाम

राधा गोविंद कालेज से ए टू जेड कालोनी मोदीपुरम, मेरठ नार्थ, डोरली, एमईएस कालोनी, बेगमपुल।
सिटी स्टेशन से गंगा नगर वाया बेगमपुल भैंसाली, बेगमपुल ।
ए टू जेड कालोनी से मेरठ साउथ वाया बाईपास मोदीपुरम, मेरठ नार्थ, मेरठ साउथ।
बेगमपुल से मेरठ साउथ वाया रोहटा रोड मेरठ साउथ, व बेगमपुल।
बेगमपुल से मेरठ साउथ वाया मेट्रो प्लाजा बेगमपुल, भैंसाली, मेरठ सेंट्रल, ब्रहमपुरी, शताब्दीनगर, रिठानी, मेरठ साउथ।
मेडिकल से सिटी स्टेशन भैंसाली।
बेगमपुल से किलो परीक्षितगढ़ बेगमपुल ।
बेगमपुल से सरधना बेगमपुल ।
भैंसाली से हस्तिनापुर भैसाली, बेगमपुल ।
मेरठ से मोदीनगर भैंसाली, मेरठ सेंट्रल, ब्रह्मपुरी, शताब्दीनगर, रिठानी, मेरठ साउथ ।

Share.

About Author

Leave A Reply