Tuesday, November 5

सिटी ट्रांसपोर्ट का बढ़ेगा कुनबा, शहर को मिलेगा 50 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जून (प्र)। नगर निगम सिटी ट्रांसपोर्ट को 50 इलेक्ट्रिक बस खरीदकर देगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं, सिर्फ इस पर फाइनल मुहर लगना बाकी हैं। नगरायुक्त ने उम्मीद जतायी है कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद बसों को खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी तथा जल्द ही शहर में नहीं बसें दौड़ती हुई नजर आएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट की जो बसें शहर में दौड़ रही हैं, वो जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं।

वो कहां पर खराब हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। इन खटारा बसों को लेकर आये दिन सुर्खियों में खबर भी चल रही हैं। उधर, नगरायुक्त डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि 50 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही हैं। इनका प्रस्ताव तैयार हो चुका हैं। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने भी स्वीकृति दे दी हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट की चेयरमैन भी कमिश्नर ही है।

दरअसल, लंबे समय बाद सिटी ट्रांसपोर्ट को नई ईवी बस मिलने वाली हैं, जो वातानुकुलित होगी। इस तरह की बसें दिल्ली या फिर अन्य शहरों में दौड़ रही हैं। नगरायुक्त का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के आने से शहर को बड़ी राहत मिलेगी और सुविधा भी। क्योंकि वर्तमान में जो सिटी ट्रांसपोर्ट में बसें चल रही हैं, वो बहुत पुरानी हो चुकी हैं। उनके खराब होने की त्यादा शिकायत मिल रही हैं, लोगों को भी इसमें असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।

बीच में कानपुर से कुछ सीएनजी बसें आयी थी, उनकी छह माह बाद निर्धारित 15 वर्ष की अवधि पूरी हो रही हैं। इसी वजह से नई बसों की खेप मेरठ महानगर को मिलने जा रही हैं। इसके अलावा रोडवेज को भी करीब 100 बसों की खेप मिलने की बात चुनाव से पहले ही की जा रही थी। अब देखना ये है कि कब तक रोडवेज को नई ईवी बस मिल जाएगी, जिसके बाद जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

शहर में इनके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जाएंगे। क्योंकि वर्तमान में जो इलेक्ट्रिक बस सरधना या फिर मवाना जाती हैं, वहां पर कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं हैं। ऐसे में कई बार बड़ी दिक्कत हो चुकी हैं। चार्जिंग स्टेशन सरधना और मवाना में भी होने चाहिए, इसकी आवश्यकता अधिकारियों ने भी जतायी हैं। उम्मीद की जा रही है कि सरधना और मवाना में भी चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply