Sunday, December 22

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले के बाद दो संप्रदायों में टकराव, हिंदू संगठन ने घेरा थाना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 सितंबर (प्र)। मेरठ में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले के बाद दो संप्रदायों में टकराव हो गया। हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। रातभर थाने में हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया।

मामला मुंडाली थाने का है। यहां गुरुवार रात हिंदू धर्म के लोग धरने पर बैठ गए। लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया- दूसरे संप्रदाय के लोगों ने घर में घुसकर लड़की को छेड़ा, उसके घर वालों के साथ मारपीट की है। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता के घर वालों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर मेरी बेटी घर के पीछे गोबर डालने गई थी। वहां पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के 4 से 5 लोग कुर्सी डालकर बैठे थे। उन्होंने बेटी को देखते ही गंदा कमेंट किया। जब बेटी ने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ बेड टच किया। बेटी के साथ अश्लील हरकत की गई। हमारी बेटी दौड़कर घर पहुंची और पूरी बात बताई। जब हम लोगों ने उनसे कहा कि यह हरकत ठीक नहीं है। तो उन लोगों ने फोन कर लड़कों को बुला लिया। आधा घंटे में 5-6 लोग कार से हमारे घर पर आ धमके। उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। उनके पास धारदार हथियार थे। जबरन घर में घुसते हुए उन्होंने बेटी को उठा लिया और कार में डालकर गाड़ी लेकर भागने लगे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने कार को घेर लिया। इसके बाद सभी दबंग गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

पीड़िता के घर वालों ने बताया- हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। इस वजह से आरोपी भाग निकले। लड़की के घर वालों ने हाजी गफ्फार पुत्र तहसीन, हाजी सत्तार पुत्र तहसीन, पप्पू उर्फ यासीन, सुहेल, बॉबी और अन्नु समेत 3-4 अज्ञात के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। थाने का घेराव करने पहुंचे हिंदू संगठनों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने कहा कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए, तो आंदोलन करेंगे। देर रात करीब 2 बजे मामला अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद केस में मुकदमा दर्ज किया गया ।

मुंडाली थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply