मेरठ 09 अगस्त (प्र)। कैनरा बैंक की तेजगढ़ी शाखा में खाता खुलवाने गई किशोरी को झांसे में लेकर संविदा लिपिक ने दुष्कर्म कर लिया। घटना के बाद से किशोरी इतनी डर गई कि उसने कालेज जाना भी बंद कर दिया। उसके बाद स्वजन ने कारण पूछा बताने से इनकार कर दिया। मानसिक तौर से परेशान किशोरी को परिवार के लोग डॉक्टर के पास ले गए, काउंसलिंग में उसने पूरी कहानी बयां की। उसके बाद किशोरी के स्वजन की तरफ से आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बीए प्रथम ईयर की पढ़ाई कर रही है। एक साल पहले किशोरी कैनरा बैंक की तेजगढ़ी स्थिति शाखा में खाता खुलवाने के लिए गई थी। बैंक में संविदा पर तैनात शिवम कुमार निवासी सूरजकुंड सिविल लाइन से किशोरी ने खाता खोलने के लिए फार्म मांग लिया। उसके बाद शिवम में फार्म भरने से लेकर खाता खुलवाने तक किशोरी की मदद की। साथ ही शिवम ने किशोरी का मोबाइल नंबर भी ले लिया। उसके बाद मोबाइल पर किशोरी से बातचीत करने लगा।
पुलिस के मुताबिक, आठ मार्च को शिवम ने किशोरी को सूरजकुंड पार्क में घूमने के लिए बुलाया था। उसके बाद वहां से बहला फुसला कर आर्यनगर स्थित दोस्त के मकान में ले गया। वहां पर आरोपित ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद किशोरी को उसके घर पर छोड़ दिया। उसके बाद से किशोरी ने आरोपित शिवम से बातचीत करना बंद कर दिया। किशोरी ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को नहीं दी। बल्कि खुद ही खुद पछताव महसूस करने लगी। इतना ही नहीं किशाेरी कालेज जाना तक बंद कर दिया।
कारण पूछने के बाद भी परिवार के लोगों को जानकारी नहीं दी। किशोरी की दिन पर दिन बिगड़ रही मनोदशा को देखकर स्वजन उसे मनोचिकित्सक के पास ले गए। वहां पर काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने आपबीती सुनाई। तब परिवार को किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिली। उसके बाद परिवार के लोगों ने मेडिकल थाने में किशोरी के दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी के 161 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराने के साथ-साथ मेडिकल कराया। उसके बाद आरोपित शिवम को गिरफ्तार कर लिया।