मेरठ 09 अगस्त (प्र)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर निगम ने करीब 3000 गोवंश की बेहतर देखभाल के लिए आधुनिक गोशाला का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की ओर से यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर जल्द शासन की मुहर लग जाएगी। इस आधुनिक गोशाला के निर्माण पर करीब 25 करोड़ के खर्च का अनुमान है।
शासन को भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार मेरठ शहर की आबादी को ध्यान में रखकर करीब 3000 गोवंश के लिए आधुनिक गोशाला की जरूरत बताई गई है। यह भी बताया गया है कि वर्तमान में कान्हा उपवन गोशाला में बेसहारा और निराश्रित गोवंश की संख्या के अनुसार आश्रय स्थल उपलब्ध नहीं है। नगर निगम ने बताया कि आधुनिक गोशाला व नवीन बेसहारा निराश्रित पशु आश्रय स्थल निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए नगर निगम ने कुंडा ग्राम में 4.4760 हेक्टर जमीन आधुनिक गोशाला के लिए चयनित की है। यहां 2500 से 3000 गोवंश को संरक्षित किया जा सकेगा। उधर, कान्हा उपवन गोशाला में शुक्रवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने अपनी मां संतोष रानी की प्रथम पुण्यतिथि एवं अपने जन्मदिन पर पहुंचकर गोवंश को हरा चारा, केले और मिठाई बांटी।
प्रस्ताव के अनुसार यह भी जानकारी दी गई है कि आधुनिक गोशाला में निराश्रित, नवजात, गोवंश बछड़ों को अलग-अलग शेल्टर में रखने की भी व्यवस्था हो सकेगी, साथ ही वहां उनके लिए उपयुक्त चारे, दवा एवं लाने, ले जाने की व्यवस्था भी सुलभ होगी। नगर आयुक्त ने शासन से अनुरोध किया है कि आधुनिक गोशाला निर्माण के लिए 25 करोड़ की धनराशि आरक्षित करने के लिए निर्देश जारी किया जाए।
