मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। कोतवाली की सोहराब गेट चौकी के अंदर गत रात पुलिस के सामने ही दूसरे पक्ष के लोगों ने कपड़ा व्यापारी आबिद पर हमला बोल दिया और पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने व्यापारी पक्ष को मारपीट के मामले में बयान के लिए बुलाया था, तभी वहां दूसरा पक्ष पहुंच गया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
लिसाड़ीगेट के तारापुरी की आरा मशीन वाली गली निवासी अजीम पुत्र साजिद के साथ 26 दिसंबर को आदिल पुत्र तहसीन निवासी सोहराब गेट और नबील निवासी प्रहलाद नगर ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। उस समय अजीम अपने ताऊ आबिद के साथ पैठ से कपड़ा बेचकर आ रहा था। साजिद की तहरीर पर पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज किया था।
दारोगा फरीद अहमद ने शुक्रवार रात आबिद और साजिद को बयान के लिए बुलाया था। दोनों चौकी पर बैठे थे। इसी दौरान सराय बहलीम में साकिब और आदिल में स्कूटी की टक्कर लगने को लेकर झगड़ा हो गया। अजीम के साथ मारपीट करने वाले तहसीन के स्वजन मोहसिन, बिलाल और आदिल ने साकिब के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साकिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीन पक्ष के लोग साकिब पर मुकदमा दर्ज कराने सोहराब गेट चौकी पहुंच गए। वहां आबिद पक्ष को देख दारोगा फरीद और दो सिपाही तथा एक होमगार्ड के सामने ही आबिद पर हमला बोल दिया। पिटाई से आबिद की मौत हो गई। हालांकि पुलिस आबिद को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। आबिद की बाइपास सर्जरी भी हो चुकी थीं। ऐसे में पुलिस मान रही है कि मारपीट के दौरान आबिद को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं, दूसरी ओर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है कुछ दिन पहले उसकी बाइपास सर्जरी हुई थी। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
