मेरठ, 18 दिसंबर (प्र) क्लब 360 ने अपनी दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई। इस मौके पर क्लब द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शॉपिंग फूड किड्स लाइव बैंड मेगा ड्रा कैरोल सिंगिंग तंबोला प्रमुख रहे इस मौके पर क्लब ने अपनी कमेटी का भी गठन किया। अपने कैंप के उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर रेनू कंबोज ने 30 वर्ष की आयु के पश्चात लगातार जांच कराए जाने पर बल दिया मेरठ के माल रोड स्थित व्हीलर क्लब में क्लब 360 ने विंटर कार्निवल के नाम से गत दिवस अपनी क्लब की दसवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाई।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया क्लब की मेंबर के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया। यहां पर क्लब द्वारा कई स्टाल लगाए गए जिसमें खरीदारी को बनाए रखें, एसजी संग्रह, एस्ट्रो बर्ड, पैपटेल्स, सार, ऑरम आभूषण, अमरे, आभूषण टोपी, जादुई दुनिया, रिद्ध रचनाएँ, एमएस का घर, जेवर, रीमा खन्ना, स्टूडियो प्री, कास्मिर हूर, आकर्षक शैली का सौंदर्य शॉट, केक फैक्ट्री, ठंडे पेय, बिरयानी बाय ब्रावुरा, मुझे पेरिस चाहिए गॉडविन द्वारा, फूड फिएस्टा, लकड़ी का घर, ईड, चांद बाली चाट, स्नैक हैक, चांदनी चौक, मटका खेल, तीन पत्ती, उत्सव मजेदार खेल, जॉली जंक्शन, पुरस्कार पर मुक्का मारो, पासा पलटें, विंग्स द स्टूडियो, शाश्वत स्मृति, ममनहारी, चंडी हाउस, मृगतृष्णा, फ्यूजन धागे, कायरा दीपिका और नीना द्वारा इस मौके पर डॉक्टर रेनू कंबोज ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में विशेष रूप से सजग रहना चाहिए। 30 वर्ष की आयु के पश्चात सभी लोगों को अपना स्वास्थ्य की जांच लगातार करते रहना चाहिए जिससे अगर हमारे शरीर में कोई भी नई बीमारी जन्म लेती है तो उसका पता प्रारंभ से ही चल जाए और उसका इलाज उचित समय के रहते किया जा सकें