Wednesday, December 24

कमिश्नर और डीएम ने किया मेट्रो स्टेशनों का दौरा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 नवंबर (प्र)। एनसीआरटीसी की तैयारियों को देखकर माना जा रहा है कि नमो भारत रैपिड ट्रेन को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। मसलन, नमो भारत के फेरे और गति बढ़ाकर ट्रायल रन तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का संचालन शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे। लोगों को नमो भारत समर्पित करने के साथ ही जनसभा की भी उम्मीद है। शुक्रवार को कमिश्नर, डीएम समेत पूरे सरकारी अमले और एनसीआरटीसी की टीम ने शताब्दीनगर, फुटबाल चौक स्थित मेरठ सेंट्रल, भैंसाली स्टेशन व बेगमपुल स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।

कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि शताब्दीनगर स्टेशन, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली तथा बेगमपुल स्टेशन का निरीक्षण किया। शताब्दीनगर स्टेशन पर सीलिंग, छत की पेंटिंग तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए। स्टेशन के सामने मीडियन पर लगी कंक्रीट के रेलिंग को हटाकर उसकी जगह कास्ट आयरन रेलिंग लगाने कर निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि मेरठ सेंट्रल स्टेशन प्रवेश, निकास-1 के पास से खोदी गई सारी मिट्टी हटाने और निर्माण क्षेत्र में बेरीकेडिंग करने के निर्देश दिए। भैंसाली स्टेशन पर धूल का गुबार उड़ते मिला, जिस पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने बताया कि बेगमपुल स्टेशन पर आबूलेन और दिल्ली रोड पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन तक पिछले साल 18 अगस्त से हो रहा है। इसी साल फरवरी से शताब्दीनगर तक ट्रायल रन शुरू किया गया था। तभी से ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही थी। इसके बाद एनसीआरटीसी ने 27 जून से दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम तक पूरे 82 किमी. के रेलखंड के लिए ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया था।

शताब्दीनगर तक ट्रेन चली नहीं और दावा पूरे ट्रैक पर एक साथ ट्रेन चलाने का किया जाने लगा। इसके लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का सर्वे भी कराया गया। पूरे ट्रैक पर कमियों को अब लगातार दूर किया जा रहा है। सांसद अरुण गोविल ने तो केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन को जल्द चलाने के साथ ही यात्रियों की समस्या को भी बताया। अन्य जनप्रतिनिधि मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

अभी तक दिल्ली जाने के लिए लोगों की निर्भरता सिटी व कैंट स्टेशन पर ही है। परतापुर के पास मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत रैपिड ट्रेन दिल्ली के लिए चल रही है। लोगों को पूरा शहर पार करके स्टेशन तक आना होता है। ऐसे में शताब्दी नगर स्टेशन तक ट्रेन के संचालन की लगातार मांग हो रही है।

लोगों का कहना है कि यहां तक भी ट्रेन चल जाए तो बिजली बंबा बाईपास से होते हुए शताब्दीनगर, गंगानगर, जागृति विहार, अजंता कॉलोनी, दामोदर कॉलोनी समेत गढ़ रोड के तमाम इलाकों के लोगों को भारी फायदा होगा। वहीं माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री और सरकारी अमले की व्यवस्तता के चलते संचालन टलता रहा। अब फिर से प्रधानमंत्री के मेरठ दौरे और जनसभा को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply