मेरठ 22 जनवरी (प्र)। लाला रामानुज वैश्य बाल सदन में मौजूद राधाकृष्ण मंदिर में आज मुख्य यजमान सुशील गौतम व सुशील गुप्ता आदि की उपस्थिति में भगवान राधा कृष्ण सहित पांच मूर्तियों की स्थापना व जीर्णोद्वार कार्यक्रम के तहत हुई। बाल सदन के मंत्री श्री हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट ने बताया कि पिछले लगभग एक माह से कंपाउड में स्थित प्राचीन मंदिर में सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्वार का कार्य विशेष रूप से सुशील गौतम व सुशील गुप्ता जी के प्रयासों से चल रहा था। उसी क्रम में आज मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धार्मिक विधि विधान से संपन्न हुई।लगभग दो घंटे चले हवन में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री सुशील गौतम अपनी धर्मपत्नी साईली गौतम व सुशील गुप्ता अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए।
इस मौके पर भंडारे और हवन पूजन का भी आयोजन धार्मिक रीति रिवाजों से संपन्न हुआ। और अनाथालय आदि में रहने वाले बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की गई। श्री बिट्टन के अनुसार बाल सदन के अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि के प्रयासों से हुए इस धार्मिक आयोजन में जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा वरिष्ठ अधिवक्ता रवि महरोत्रा जज साहब सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई वरिष्ठ अधिवक्ता रोहताश अग्रवाल अजय अग्रवाल रजनीकांत एक्टर प्रॉडूसर कबीर सिंह भाजपा युवा कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी वरिष्ठ पत्रकार अनिल बंसल पूर्व आईएएस महेश चंद गुप्ता श्री कमलेश अग्रवाल सुनीता रानी मधु गुप्ता अभिषेक अग्रवाल साक्षी अग्रवाल प्रबोध शर्मा एडवोकेट दलीप गुप्ता गगन अरोड़ा संदीप राजीव त्यागी एडवोकेट जमिल अहमद प्रेमलता मलिक मनु भारद्वाज नवीन गोयल पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई अभिषेक शर्मा तरूण कश्यप कमलेश कुमार मंजू राणा कुसुम गुप्ता सुशील कृष्ण कन्हैया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
पूजन व प्राण प्रतिष्ठा पंडित अभिषेक शुक्ला द्वारा संपन्न कराये गये। तथा एसके श्रीवास्तव और हर्ष स्वरूप आदि का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह पंडित अभिषेक शुक्ला द्वारा अमन शुक्ला व दिवाकर द्रिवेदी द्वारा कराया गया।