Monday, January 26

मलियाना फ्लाईओवर के पास हापुड़ रेल लाइन पर फुट ओवरब्रिज का काम शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जनवरी (प्र)। नईबस्ती, मोहकमपुर- शिवपुरम समेत आसपास की एक दर्जन से अधिक कालोनियों व मुहल्लावासियों के लिए खुशखबर है। रेलवे ने क्षेत्रवासियों की कई सालों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हापुड़ रेल लाइन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है। करीब 50 हजार लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

मलियाना फ्लाईओवर के नीचे मार्केट में आने के लिए नईबस्ती, शिवपुरम, मोहकमपुर, देवलोक, जसवंत नगर सहित अन्य कालोनियों के लोगों को हापुड़ रेल लाइन पार करनी पड़ती है। इस मार्ग पर सुबह से देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है। ट्रेन आने पर हापुड़ रेल लाइन का फाटक बंद होने पर इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

दो पहिया वाहन चालक फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास करते हैं, जिससे आए दिन हादसे भी होते हैं। क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि लंबे समय से इस फाटक पर फुटओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई। रेलवे ने इसे मंजूरी दे दी। डीएम ने भी रेलवे को इस काम के लिए एनओसी दे दी।

15.6 करोड़ में तैयार होगा 10 फीट चौड़ा फुट ओवरब्रिज
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि मलियाना ओवरब्रिज के पास हापुड़ रेल लाइन के फाटक पर फुट ओवरब्रिज बनाने की क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग है।
फुट ओवरब्रिज 10 फीट चौड़ा बनेगा, ताकि इसके ऊपर से पैदल यात्रियों के साथ ई-रिक्शों का भी आवागमन हो सके। इसे बनाने के लिए 15.6 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। रेलवे ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply