Monday, January 26

कैंटर से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लूट में माल समेत 3 गिरफ्तार, दो कारें भी बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जनवरी (प्र)। मेरठ-देहरादून हाइवे पर घाट चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर रोडरेज की घटना में कैंटर से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की लूट का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान तथा लूट में प्रयुक्त दो कारें बरामद की हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में परतापुर थाना क्षेत्र में एनएच-58 पर हुई रोडरेज की घटना में कैंटर से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लूट के खुलासे की जानकारी दी।

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना सिडकुल में दिनेश कुमार की ट्रांसपोर्ट कंपनी से दो जनवरी को आयशर कैंटर में इलेक्ट्रिकल सामान भरकर बिहार के दरभंगा जनपद क्षेत्र के थाना सिरहन्ड़ा निवासी चालक संजीव कुमार हरिद्वार से फरीदाबाद लेकर जा रहा था। चालक सिवाया टोल प्लाजा क्रॉस कर जब आगे बढ़ा तो कैंटर की बाइक में साइड लग गई। इसके बाद कैंटर को बोलेरो द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ड्राइवर ने कैंटर नहीं रोका और बोलेरो में भी साइड मार दी। इसके बाद बोलेरो सवार अनिल व शिव ने अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर कैंटर का पीछा किया।

एनएच-58 पर जब वे फैंटेसी वाटर पार्क के पास पहुंचे तो कैंटर को घेरकर रोक लिया। इसके बाद कैंटर चालक गाड़ी को लॉक कर भाग गया। जिस पर बोलरो सवार आरोपियों ने टायर खोलने वाला पाना निकालकर कैंटर के सामने का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पीछे गेट पर लगे लॉक को तोड़कर कैंटर में रखी इलेक्टॉनिक्स सामान की पेटियों में से 16 पेटियां बलेनो गाडी में तथा 11 पेटियां बोलेरो गाडी रखकर ले गए। बाद में चालक ने परतापुर थाने पर आरोपियों के खिलाफ लूट की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि रोडरेज की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के खुलासे के लिए थाना परतापुर पुलिस तथा एसओजी टीम को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस और एसओजी ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा तकनीकी माध्यमों से मात्र 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए लुटेरों और लूट में प्रयुक्त गाड़ियों की पहचान की। वारताद को अंजाम देने वाले रिषभ पुत्र कुलवीर सिंह निवासी ग्राम भौराकलां, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी थाना जानी, शिवकुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खेड़ी, थाना दौराला तथा अनिल कुमार पुत्र किशनपाल सिंह निवासी ग्राम लोहिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर लूटा गया इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तथा लूट में प्रयुक्त दो कारें बरामद की हैं।

लूट का बरामद सामान
16 पेटी में 216 एमसीबी 5 पेटी में 1000 पंखे के रेगुलेटर, 1 पेटी में 180 चटकनी, 1 पेटी में 100 पैनल प्लग, 1 पेटी में 120 सिंगल प्लग पैनल, 2 पेटी में 120 सिंगल प्लग पैनल 2 पेटी में 6 स्विच वाला 288 पैनल, 1 पेटी में 288 पैनल, 1 पेटी में 120 सिंगल प्लग पैनल, 1 पेटी में 200 पैनल, 1 पेटी में 200 पैनल, 2 पेटियों में 390 पंखे के रेगुरेटर, 1 पेटी में पलग, 1 पेटी में 324 प्लग, 5 पेटी में 180 एमसीबी बरामद हुए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply