Friday, July 4

एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार का मामला, सीबीआई ने पूर्व एमएलसी की बेटी पर दर्ज किया भ्रष्टाचार का मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जुलाई (प्र)। सीबीआई ने मेरठ के एनसीआर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजर डायरेक्टर डॉ. शिवानी अग्रवाल समेत कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. शिवानी भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल की बेटी हैं।

सीबीआई के एसपी कमल सिंह ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में यह कार्रवाई की है। इस मामले में स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी और अन्य मेडिकल कॉलेजों के निदेशक भी शामिल हैं।

सीबीआई ने मान्यता के लिए देश के कई निजी मेडिकल कॉलेजों के पक्ष में 55 लाख की रिश्वत लेकर अनुकूल रिपोर्ट देने के मामले में तीन डाक्टर मयूर रावल, श्रीआर रणदीप नायर समेत छह को गिरफ्तार किया था। रिश्वत की यह रकम बंगलुरु में मंगाई गई थी। कथित तौर पर आरोपितों द्वारा निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को अवैध रूप से प्रभावित कर प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए विभिन्न तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया गया था। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ व मेरठ समेत 40 से अधिक स्थानों पर छापामारी की। इसी कड़ी में मंगलवार को सीबीआई ने हापुड़ रोड स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में छापा मारा था।
दरअसल, एनसीआर मेडिकल कॉलेज ने भी एमबीबीएस की 50 सीट बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। जांच में सामने आया कि एमएस टेकनीफाइ साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख मयूर रावल, आर.रणदीप नायर के साथ आपराधिक साजिश में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के कुछ अधिकारी, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से अवैध रिश्वत की याचना और प्राप्ति से जुड़े भ्रष्ट आचरण में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

बताया गया कि नायर ने साथियों के साथ मिलीभगत कर एनसीआर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मेरठ को नकल करने की व्यवस्था करने में सक्षम बनाया। मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत देकर पसंदीदा निरीक्षण रिपोर्ट हासिल करना, गैर-मौजूद या प्राक्सी फैकल्टी की तैनाती और निरीक्षण के दौरान अनुपालन को कृत्रिम रूप से पेश करने के लिए काल्पनिक रोगियों का प्रवेश और फैकल्टी की उपस्थिति रिकार्ड को गलत बनाने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करना शामिल है।

मेरठ के इस कॉलेज में चेयरमैन डा. ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेसिडेंट पूर्व एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, पीईओ डा. हिमानी अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डा. शिवानी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल एवं नोडल डा. अश्वनी शर्मा हैं। डा. हिमानी अग्रवाल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हैं। सोमवार को कॉलेज में एनएमसी की टीम ने छापामारी कर 12 घंटे जांच पड़ताल की थी। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज, दयानंद अस्पताल और पूर्व एमएलसी के घर पर छापा मारकर जांच की।

सीबीआई के एसपी कमल सिंह चौधरी ने सीबीआई नई दिल्ली में शिवानी समेत 35 लोगों के खिलाफ सरकारी अफसरों को रिश्वत देने पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। सीबीआई ने एक्स पर जारी प्रेसनोट में कहा है कि अभी जांच जारी है।

Share.

About Author

Leave A Reply