Friday, July 4

कांवड़ यात्रा: मेरठ रोड पर 11 जुलाई से नहीं चलेंगे भारी वाहन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ /गाजियाबाद 03 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 11 जुलाई से भारी वाहनों के डायवर्जन की तैयारी है। इस दिन से दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों का आवाजाही पर प्रतिबंध प्रस्तावित है। वहीं, 15 जुलाई से इन मार्गों को वन-वे किया जा सकता है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ तक भी यही व्यवस्था लागू करने की योजना है। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में अंतरराज्यीय स्तर पर समन्वयक बैठक हुई। पीपीटी के माध्यम से रूट डायवर्जन और प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ रोड और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के चौथे फेज (डासना से मेरठ) पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर करने की तैयारी है।

इस दौरान गंगनहर पटरी और पाइपलाइन मार्ग पर भी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद करने की योजना है। दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास और जीटी रोड पर अंतिम चार दिन के दौरान रूट डायवर्जन किया जा सकता है।

जीटी रोड भी बंद होगा
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक, सावन के पहले सोमवार से जीटी रोड स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास का मार्ग बंद करने की योजना है। अभी बनी योजना के अनुसार, चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा या मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर फ्लाईओवर से होकर भेजे जा सकते हैं। फ्लाईओवर के नीचे से किसी भी वाहन को जाने नहीं देने की योजना है। विजयनगर की तरफ से भी वाहन को गोशाला बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ की ओर नहीं भेजने की योजना है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए लागू की जाएगी।

वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार, रूट डायवर्जन प्लान लागू होने के बाद दिल्ली से आने वाले वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर 58) का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होते हुए एनएच-9 से जा सकेंगे। वहीं, दिल्ली से जिन्हें हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद और लखनऊ आदि स्थानों पर जाना है, वे यूपी गेट से प्रवेश कर एनएच-9 का प्रयोग करते हुए डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे। एनएच नौ के जरिये हापुड़ होते हुए मेरठ जाएंगे। बुलंदशहर व हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन लालकुआं से सीधे गाजियाबाद शहर की ओर न आकर एनएच-9 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply