Tuesday, October 28

गढ़ रोड पर पुलिया निर्माण शुरु, काम पूरा होने तक बंद रहेगा मार्ग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अक्टूबर (प्र)। उत्तर प्रदेश की सीएम ग्रिड परियोजना के तहत मेरठ-गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास पुलिया के निर्माण के कारण मंगलवार से यह मार्ग बंद हो जाएगा। अब 28 अक्टूबर से 30 नवबंर तक इस रोड को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रूट पर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। सोहराबगेट बस अड्डे से चलने वाली बसों को गांधी आश्रम, पुराना हापुड़ अड्डा चौराहा से शास्त्रीनगर एल ब्लॉक तिराहा से होकर निकाला जाएगा। मार्ग बाधित होने के कारण सबसे अधिक परेशानी गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी। इस रूट पर बड़ी संख्या में भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों से श्रद्धालु गंगा मेले में पहुंचते हैं।

सोमवार को यातायात पुलिस निरीक्षक लालसा पांडेय टीम के साथ सोहराबगेट डिपो पर पहुंचे। उन्होंने डिपो प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज को यातायात परिवर्तन संबंधी पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि सीएम ग्रिड परियोजना के तहत गढ़ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सड़क के बीच आ रही नालों की पुलियों का भी निर्माण प्रस्तावित है। फिलहाल होटल हारमनी के पास नाले की पुलिया का निर्माण मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसके चलते मार्ग प्रभावित रहेगा।

मंगलवार सुबह से ही सोहराब डिपो से मेरठ-गढ़ और बुलंदशहर मार्ग पर चलने वाली बसों के मार्ग को प्रशासनिक स्तर से परिवर्तित किया जा रहा है। गढ़ से मेरठ आने जाने वाली सभी बसें तेजगढ़ी चौराहे से शास्त्रीनगर एल ब्लॉक-हापुड़ अड्डा चौराहा होते हुए सोहराब गेट डिपो तक संचालित होंगी। इसी तरह हापुड़ मेरठ मार्ग पर चलने वाली सभी बसें बिजली बंबा पुलिस चौकी- शास्त्रीनगर एल ब्लॉक से हापुड़ अड्डा चौराहा से जाएंगी।

हल्के दोपहिया, चौपहिया, और भारी वाहन भी रहेंगे प्रभावित
■ सभी प्रकार के भारी वाहन तेजगढ़ी चौराहा से हापुड़ अड्डा चौराहा के मध्य प्रतिबंधित रहेंगे। सभी भारी वाहन तेजगढ़ी एल ब्लॉक तिराहा से हापुड़ अड्डा चौराहा से होकर निकलेंगे। – तेजगढ़ी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन भी रहेंगे प्रभावित दोपहिया और चौपहिया हल्के वाहन आबू नाला पुलिया से आगे जा सकेंगे।
■ हापुड़ अड्डा चौराहे की ओर से जाने वाले सभी हल्के वाहन गांधी आश्रम चौराहा और लोकप्रिय अस्पताल कट से जा सकेंगे।

गंगा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रहेगा विकल्प
बागपत रोड से जो लोग भैंसा बुग्गी, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक, कार आदि से गढ़ गंगा की ओर जा रहे हैं। उन्हें अधिक परेशानी होगी। पुलिया निर्माण के लिए गढ़ रोड का बड़ा हिस्सा बंद रहेगा। ऐसे लोग मेट्रो प्लाजा से सीधे बेगमपुल लालकुर्ती से कमिश्नर आवास चौराहा होते हुए जेल चुंगी से विवि रोड होकर गढ़ रोड पहुंच सकते हैं। जो लोग गलती से मेट्रो प्लाजा से भूमिया पुल की ओर बढ़ जाते हैं तो उनको हापुड़ अड्डा चौराहा से गांधी आश्रम चौराहा-फूलबाग कॉलोनी जेलचुंगी चौराहा- विवि रोड से होकर जाना होगा। इसके अलावा गांधी आश्रम चौराहा से लोकप्रिय हॉस्पिटल के सामने से विवि रोड पहुंचकर भी गढ़ रोड के लिए निकल सकते हैं। या फिर हापुड़ अड्डा चौराहा से एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर तिराहा होते हुए जाएंगे।

रोडवेज आरएम संदीप नायक का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का जो प्लान सोहराब गेट डिपो को सौंपा है, उसकी अभी जानकारी नहीं है। इस पर डिपो के एआरएम अपने स्तर से निर्णय लेंगे। बसों का संचालन होगा, भले ही वह मार्ग परिवर्तित करके किया जाए।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि गढ़ रोड आज सुबह से बंद कर दिया गया है। रोडवेज बसों के अलावा अन्य वाहनों का भी रूट परिवर्तन किया गया। पुलिया निर्माण पूरा होने तक गढ़ रोड पर हलके भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यातायात व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply