कौशांबी 22 जुलाई। यूपी के कौशांबी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। करारी क्षेत्र के मलकिया गांव में रविवार रात एक महिला अपने ही परिवार के जान की दुश्मन बन गई। आरोप है कि उसने आटे में जहर मिला दिया।
पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित उसके भाई व पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मलकिया (बजहा खुर्रमपुर) निवासी बृजेश कुमार मौर्य सऊदी अरब में हेल्पर है।
रविवार की रात जब बृजेश कुमार मौर्य का पूरा परिवार खाना खाने के लिए बैठने ही वाला था, तो उन्हें रसोई से एक अजीब सी गंध आई। अंदर जाकर देखा तो ये गंध उस आटे से आ रही थी, जो रोटियां बनाने के लिए तैयार किया गया था। आटे का रंग भी कुछ काला था। बृजेश ने अपनी बीवी से पूछा तो उसकी हकीकत खुल गई। और इसके बाद… वो कहानी सामने आई, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया।
यूपी के कौशांबी में, करारी थाना क्षेत्र के मलकिया गांव में रहने वाले बृजेश कुमार मौर्य की शादी साल 2014 में प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके की मालती देवी के साथ धूमधाम से हुई थी। शुरुआत में पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक रहा और दोनों के दो बच्चे भी हुए। कुछ वक्त बाद बृजेश काम के लिए सऊदी अरब चले गए और हेल्पर के तौर पर वहीं नौकरी करने लगे।
इधर, मालती अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल में रुकी रही, जहां एक ही घर में पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता था। परिवार में मालती, उसके दोनों बच्चे, ससुर, दो भाई, उनकी पत्नियां और उनके बच्चे थे। कुछ समय बीता और धीरे-धीरे हालात बदलने लगे। मालती का अपनी जेठानी के साथ झगड़ा रहने लगा। उधर, बृजेश ने भी महसूस किया कि उसकी पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बातें करती है।
इसके अलावा, परिजनों ने बताया कि जब भी मालती खेतों की तरफ जाती है, तो खासतौर पर सूट सलवार पहनकर निकलती है। लगभग ढाई महीने पहले बृजेश गांव आया और उसने भी पत्नी को कई बार मोबाइल पर किसी से बातें करते हुए सुना। उसने मालती को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बनने के बजाय दोनों में झगड़ा रहने लगा।
रविवार शाम को जब घर में खाने की तैयारियां चल रहीं थी तो बृजेश ने रसोई में एक अजीब गंध महसूस की। गंध सल्फास की गोलियों की थी। नजदीक जाकर देखा तो आटे का रंग कुछ बदला हुआ था और ये गंध उसी आटे से आ रही थी। उसने मालती को बुलाकर पूछा तो सच्चाई खुल गई। मालती ने कहा कि वो रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ गई थी, इसलिए पूरे परिवार को जहर की रोटियां खिलाकर मारना चाहती थी।
पिता और भाई भी साजिश में शामिल
ये सुनते ही बृजेश के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और सारी बातें बताईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मालती को थाने लाकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि इस साजिश में उसके पिता और भाई भी शामिल हैं। दरअसल, उसने अपनी परेशानी के बारे में इन लोगों से बताया था तो दोनों ने पूरे परिवार को खत्म करने की सलाह दी।
पुलिस ने मामले में मालती, उसके पिता कल्लू और भाई बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, घर से मिले गुंथे हुए आटे का सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजा गया है। मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।