Friday, April 18

भाजपा नेता और पुत्र पर जानलेवा हमला, पत्नी के साथ अभद्रता के विरोध पर युवकों ने की मारपीट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जुलाई (प्र)। ब्रह्मपुरी थाना के माधवपुरम सरस्वती लोक कॉलोनी में देर रात हाई प्रोफाइल हंगामा हुआ। यहां रहने वाले पूर्व पार्षद व भाजपा नेता विपिन जिंदल व उनके परिवार तथा एक अन्य प्रवीण के बीच में मारपीट हुई है। मारपीट में विपिन जिंदल व उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर कालोनी में रहने वाले प्रवीण नाम के शख्स ने भाजपा नेता व उनके बेटे के खिलाफ लूट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जबकि भाजपा नेता के परिवार ने अभद्रता, मारपीट व लूट के आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे भाजपा नेता विपिन जिंदल की पत्नी नीरू व बेटा श्वेतांग सरस्वती लोक कालोनी के गेट के बाहर वॉक कर रहे थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद एक युवक ने भाजपा नेता की पत्नी के साथ अभद्रता की, जिसका बेटा श्वेतांग ने विरोध किया। विरोध पर आरोपी युवक ने पास खड़ी स्कार्पियो में शराब पी रहे अपने अन्य साथियों को बुला लिया। उन्होंने आते ही विपिन जिंदल की पत्नी व बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना पर छोटा बेटा भी मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उसको भी बुरी तरह पीटा गया। विपिन जिंदल भी जानकारी मिलने पर दौड़कर मौके पर पहुंचे।

आरोप है कि युवकों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। जिला अस्पताल में मौजूद विपिन जिंदल ने बताया कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की इसका विरोध करने पर उनके व परिवार के सदस्यों से मारपीट की गयी। उनकी गर्दन में गहरी चोट आयी है, हाथ टूट गया है। चेन लूट ली है।

वहीं दूसरी ओर लोगों ने सूचना दी तो मौके पर ब्रहमपुरी पुलिस भी पहुंच गयी। हमलावर बताए जा रहे दो लोगों प्रवीण व मानव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाकि आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल विपिन जिंदल व उनके पुत्र को जिला अस्पताल भेजा गया है। ब्रहपुरी थाना के कार्यकारी इंस्पेक्टर रामस्नेही ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। कालोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर जांच की जाएगी। सिक्योरिटी गार्ड से भी घटना को लेकर पूछताछ की गई है। मामले में दो लोगों हिरासत में लिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply