Sunday, December 22

संसद परिसर में महात्मा गांधी और डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा फिर से लगाने की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 29 जून (प्र) भारतीय मूलनिवासी संगठन ने आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने संसद भवन परिसर से भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर क्षत्रपति साहू जी महाराज व महात्मा गांधी की प्रतिमा पुनः उसी स्थान पर लगाये जाने की मांग की और इसे लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि देश के करोडो-करोडो भारत-वासियों शोषितो-पीडितो महिलाओ के मुक्तिदाता विश्वरत्न भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की विशाल प्रतिमा 2 अप्रैल 1967 को संसद भवन परिसर में स्थापित की गयी थी, जिसका अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति महोदय राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी ने किया था। तभी से देश के सदियों से वंचितो, शोषितो और पीडितो को संसद में प्रवेश करने, अपने हितकारी कानून बनाने और उपलब्ध कानूनो की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती रही है। लेकिन भारत सरकार द्वारा गुप्त तरीके से बिना संसद की अनुमति लिये 2-3 जून 2024 की रात को अपनी जगह से हटाकर एक उपेक्षित जगह पर लगा दिया है और बाद में कहा गया विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के नवनिर्मित संसद भवन सैन्ट्रल विस्टा कैम्पस से सौन्दर्य करण के नाम पर डॉक्टर अम्बेडकर के साथ महात्मा गांधी और छत्रपति साहू जी महाराज की प्रतिमाओ को हटाकर उपेक्षित स्थान पर रख दिया गया है। जिससे करोडो-करोडो देश के बहुजनों में गहरा रोष व्याप्त है। यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है।

पुरानी संसद की धरोहर है जिससे पूरे देश की यादे जुडी हुई है, जिसमें देश हित में नये-नये कानून बने है, जिसकी प्रत्येक धरोहर को सुरक्षित रखना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। क्योंकि इन सभी महापुरूषों की प्रतिमा करोडो लोगो की मांग पर तत्कालीन सरकार द्वारा संविधानिक तरीके से लगायी गयी थी। लेकिन अब भारत सरकार द्वारा बिना किसी सूचना के अपनी संकीर्ण सोच व धोहरी नीति के कारण हटायी गयी है, जो बहुत गलत है। जबकि बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा पुराने संसद भवन के साथ-साथ नये संसद भवन पर भी लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उक्त मूर्तियों को जल्द से जल्द उनकी जगह पर ससम्मान स्थापित किया जाये और पुरानी संसद को देश की धरोहर घोषित किया जाये। ज्ञापन देने वालो में इंजी० डी० प्रकाश गौतम, डा० गुलाब सिंह गौतम, गौतम कुमार, सुनील गौतम, अंकुश गौतम, संजय गौतम, अनिल पिंडी पूर्व पार्षद, सुखपाल निमी पार्षद उर्फ कुक्कू पार्षद, अमर जाटव, सोनू कुमार, राजा सिंह एडवोकेट, अश्वनी लाल सिंह एडवोकेट, कृष्णपाल बौद्ध, सुनील बौद्ध, सनी सागर एडवोकेट, सचिन विराट एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply