Wednesday, October 30

शानदार रहा एलेक्जेंडर क्लब का रेन डांस और डी जे का धमाल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 जून –  अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु आजकल काफी आयोजन करने में लगे एलेग्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के सचिव अमित संगल संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी आदि द्वारा किये जा रहे आयोजनों की सफलता में एक कड़ी आज रेन डांस और डी जे आयोजन के रूप में और जुड़ गई ।

लगभग 9:30 बजे अमित संगल और गौरव अग्रवाल द्वारा आइ डी जे जूबी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जो समा बांधा तो कार्यक्रम समाप्ति तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इस मौके पर खाने आदी की भी शानदार व्यवस्था क्लब सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा की गई थी इस मौके पर विपिन सोढ़ी ,शुभेन्द्र मित्तल ,देवेश कामरा आदि व्यवस्था बनाने में संलग्न थे l

रेन डांस आयोजन की सभी आए सदस्य मुक्त कंठ से तारीफ कर रहे थे ।

Share.

About Author

Leave A Reply