Wednesday, October 16

कसेरूबक्सर के सात घरों में मिला डेंगू का लार्वा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अक्टूबर (प्र)। कसेरूबक्सर निवासी रीता की डेंगू से मौत होने का मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ कार्यालय से डेथ आडिट करने के लिए एक टीम आनंद हास्पिटल भेजी गई। वहीं, मलेरिया विभाग की टीम ने कसेरूबक्सर पहुंचकर मृतक के स्वजन से जानकारी जुटाई। चौकाने वाली स्थिति ये रही कि कसेरूबक्सर के सात घरों में कूलर- फ्रिज की प्लेट में भरे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिसके बाद घरों के अंदर और बाहर एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग कराई गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि मृतक के घर कसेरूबक्सर में डेंगू लाव नहीं पायागया। कोई दूसरा स्वजन बुखार से भी पीड़ित नहीं मिला है। मलेरिया विभाग की टीम ने 120 घरों के 284 कंटेनरों का सर्वे किया है। जिसमें से नीरज, ओम प्रकाश, जगमाल के घर में कूलर के पानी और अमित के घर फ्रिज के पीछे वाली प्लेट में पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। तीन और घरों की छतों पर रखे पात्र में भरे पानी में डेंगू का लार्वा मिला। कुल 44 घरों के अंदर स्पेस स्प्रे डेंगू के मच्छर के खतरे को देखते हुए कराया गया है। नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे किया गया। लोगों को कूलर में भरे पानी को सुबह-शाम बदलने के लिए कहा गया। फ्रिज के पीछे वाली प्लेट में भरे पानी को प्रतिदिन हटाने के लिए कहा गया। घर की छत पर बेकार पड़े बर्तनों, गमलों के नीचे, एसी से निकलने वाले पानी, पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तनों, टायरों में भरे पानी को खाली रखने की सलाह दी गई । बताया गया कि साफ पानी में डेंगू का लार्वा पलता है। घर के अंदर सबसे ज्यादा साफ पानी का उपयोग होता है।

घरों में तीन महीने से मिल रहे डेंगू लार्वा
मलेरिया विभाग की रिपोर्ट बताती है कि जुलाई से लगातार घरों में डेंगू लार्वा मिलने का सिलसिला जारी है। तीन महीने में डेढ़ लाख से अधिक घरो में कंटेनर सर्वे हुआ है। 1239 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 839 घर शहरी क्षेत्र के हैं। ब्रह्मपुरी, नई बस्ती, कसेरूबक्सर, लल्लापुरा, शोभापुर, जयभीम नगर, मलियाना, कंकरखेड़ा समेत अन्य मोहल्ले हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply