मेरठ 05 अक्टूबर (प्र)। मेडा (मेरठ विकास प्राधिकरण) के अफसर भले ही हाथ ना हिलाएं, लेकिन हाइवे पर खड़ौली के समीप सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे ऑन फेरर होटल पर कार्रवाई के लिए भाजपा के बडे नेता व सिवालखास क्षेत्र से पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह सतवाई ने प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर होटल बनाने व उसके चलते होने वाली समस्याओं की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि एनएच-58 पर खड़ौली में मस्जिद के सामने लेफ्ट सलावा रजवाहे की बांयी पटरी पर भोला रोड व रोहटा रोड के बीच सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से होटल का निर्माण किया गया है। वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है तथा अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने की मांग की। मालूम हो कि खड़ौली में अक्सर कब्जे किए जा रहे है। जिसके चलते वहाँ आए दिन जाम लगा रहता है।
खड़ौली ईदगाह के समीप बनाए जा रहे अवैध ऑन फेरर के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक ही नहीं कई अन्य आवाजें भी उठ रही हैं। अनेक आरटीआई एक्टिविस्ट ने इसको लेकर मेडा प्रशासन से जवाब मांगा है। साथ ही इसको लेकर मेडा अफसरों को भी कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। दरअसल, यह मामला सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करन लिए जाने के बाद अब और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। भाजपा के कई नेताओं ने बताया कि इसको लेकर सीएम योगी से भी मिला जाएगा और कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा।
उनका कहना है कि इस अवैध निर्माण की वजह से पहली बात तो यह है कि यहां से गुजरने वाले हेवी टैकृफिक के लिए खतरा हो गया है। हाइवे का ईदगाह का इलाका पहले से ही डेजर जोन साबित हो गया है। वहां पहले से ही मुस्लिम होटलों की वजह से जाम सरीखे हालात बने रहते हैं, अब दा फेरर बन जाने के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। इस अवैध होटल में आने वाले तमाम लोगों की गाड़ियां रोड पर ही पार्क की जाएगी। नियमानुसार जहां भी नेशनल हाइवे गुजरते हैं वहां रोड पर पार्किंग की मनाही होती है,
लेकिन यहां तो मेडा अफसरों तथा एनएचएआई के मेरठ में बैठने वाले अफसरों ने भ्रष्टाचार के चलते हाइवे पर ही पार्किंग का इंतजाम कर दिया है। इन अफसरों की यह कारगुजारी इस होटल की वजह से पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।