Sunday, December 22

दंतरोग विशेषज्ञ डा0 प्रदीप शुक्ला बने एसोसिएशन की मेरठ शाखा के अध्यक्ष, अपनो ने दी बधाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 दिसंबर (प्र)। स्वर्गीय डाक्टर अवनीश त्यागी की स्मृति में आयोजित एक वाक्खान में अनुभवी दंत रोग विशेषज्ञ डा0 प्रदीप शुक्ला ने कहा कि चिकित्सक का काम मरीज को निश्वार्थ भाव से सेवा करना है और मेरा प्रयास रहेगा कि ये सोच हमेशा बनी रहे। बताते चले कि बीते वर्ष 2022-23 में 23-24 के लिए इंड़ियन डेन्टल एसोसिएशन की मेरठ शाखा के अध्यक्ष चुने गये डाक्टर प्रदीप शुक्ला द्वारा गत दिवस गढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुए समारोह में अपने पद का कार्यभार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संभाला गया। इनके साथ डा0 पुनीत कंसल सचिव और डा0 विवेक मित्तल कोषाध्यक्ष चुने गये साथ ही प्रांतीय शाखा के प्रतिनिधि के रूप में डा0 हिमांशु मिश्रा को चुना गया। इस मौके पर डा0 प्रदीप शुक्ला ने दांतों को बचाने और रोग आने से पहले ही उसका इलाज कराने की सलाह देते हुए इस संदर्भ में विकसित आधुनिक तकनीकि के बारे में भी फोन पर जानकारी दी।

स्मरण रहे कि अस्वस्थ होने के चलते डा0 प्रदीप शुक्ला ज्यादा समय के लिए आयोजन में नहीं पहुंच पाए थे।
मोदीनगर स्थित डेन्टल कालेज के डीन होने के साथ साथ देशभर में दंत रोगों से संबंध होने वाली सेमीनारों व परीक्षाओं आदि में अपनी सहभागिता निभाने में अग्रणी डा0 प्रदीप शुक्ला के बारे में उनके मरीजों का कहना है कि डाक्टर साहब कब इलाज कर देते है ये पता ही नहीं चलता क्योंकि उनकी मधुरवाणी खुशमिजाजी में की जाने वाली बातचीत और बिना कष्ट दिये इलाज की तकनीकी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डा0 प्रदीप शुक्ला का अध्यक्ष चुने जाने पर आईएमए की अनुशासन समिति की कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे डा0 एमके बंसल वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय गोयल मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएम के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल लालारामानुज दयाल बाल सदन के मंत्री हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट रेडक्रास सोसायटी के पूर्व वाइस चेयरमैन डा0 गलेन्द्र शर्मा एक्टर प्रोड्यूसर लेखक कबीर सिंह भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई आदि द्वारा उन्हें बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए आशा व्यक्त की गई है कि वो चिकित्सा का सम्मान कायम रखने में सफल होंगे। बताते चले कि सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार से जुड़े डेन्टल एसोसिएशन मेरठ शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डा0 प्रदीप शुक्ला रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के चेयरमैन रह चुके है और इसके अलावा समाज में सक्रिय कई धार्मिक समाजिक शैक्षिक संस्थाओं से भी जुड़े है। डाक्टर साहब की अच्छी बात यह है कि कोई भी कभी भी किसी भी परिस्थिति में उनके यहां से इलाज कराये बिना निराश होकर नहीं लौटता।

Share.

About Author

Leave A Reply