मेरठ, 11 मार्च (प्र)। शहर के विभिन्न खाटू श्याम मंदिरों में फाग महोत्सव पर ध्वज यात्राएं निकाली गईं। शहर दाल मंडी खाटू श्याम मंदिर में भी विशेष आयोजन हुआ। दिल्ली रोड पर नागेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज यात्रा आरंभ हुई। यात्रा में जुगल किशोर सहित अन्य ने भजनों की प्रस्तुति दी। राधेश्याम अग्रवाल, संदीप मित्तल ने पूजन किया। यात्रा में 4150 ध्वज लेकर खाटू श्याम भक्त पैदल नंगे पांव चल चले।
दिल्ली रोड, शारदा रोड, कबाड़ी बाजार प्याऊ चौपला, लोहा मंडी से होकर यात्रा खाटू श्याम मंदिर में पहुंची। गुलाल से होली खेली गई। मंदिर में खाटू श्याम बाबा को निशान चढ़ाए गए। ध्वज को भगवान के चरणों में लगाकर घर की छतों पर लगाया गया।
शाम को 56 भोग लगाया और महाआरती हुई। भजन संध्या में अदिति पाराशर एंड ग्रुप ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, राजीव मित्तल, टोनी, मनोज गुप्ता, कमल बिंदल, संदीप मित्तल, विपिन गुप्ता आदि रहे।
छोटा खाटू श्याम धाम में सजाया गया डोला
श्री खाटू श्याम मंदिर छोटा खाटू धाम से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। श्याम बाबा का डोला सजाया गया। डोले के साथ में डीजे की व्यवस्था रही। निशान यात्रा में काफी श्रद्धालु शामिल रहे। यात्रा भोला रोड, खड़ोली, रोहटा रोड, डीएन चोपला, फुटबॉल चौक होते हुए मलियाना पुल के पास स्थित मंदिर परिसर में संपन्न हुई। निशान यात्रा के बाद शाम को भजन संध्या हुई।
यजमान राजीव यादव एवं अंजू यादव ने दीप प्रज्ज्वलन किया। नीरज शर्मा ने बाबा का आह्वान किया। जितेंद्र शर्मा ने गणेश वंदना की। लाख चाहूं मगर बात बनती नहीं क्या करूं…, नांव अटके मेरी पार लगती नहीं क्या करूं…भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर वैष्णवी नामदेव, गौरव बंसल, राघव माधव, विकास सिंघल, प्रभात शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं, खाटू श्याम बालाजी सालासर सांई मंदिर हजारी की प्याऊ से ध्वज यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जागृति विहार, पैठ रोड, जागृति विहार से शुरू होकर यूनिवर्सिटी रोड, जेल चुंगी होते हुए मंदिर पर पहुंची। श्याम बाबा का शृंगार किया गया। इसके साथ ही 21 दीपकों के साथ विशेष आरती की गई। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर बाबा का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर रहे। यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन गाए। शाम को मंदिर में महाआरती और ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर शरद त्यागी, शोभा त्यागी, अनिल गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।