Wednesday, March 12

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किए विशेष इंतजाम, होली पर स्पेशल रेल और रोडवेज बसों की सौगात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 11 मार्च (प्र)। होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन और उप्र परिवहन निगम ने बसें बढ़ाने के साथ-साथ लोकल बसों के चक्कर भी बढ़ा दिए हैं। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर सुरक्षा और सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। गत दिवस रेलवे दिल्ली डिविजन के एआरएम ने दिल्ली से दौराला तक सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उधर, परिवहन निगम ने रोडवेज के कर्मचारियों समेत बस चालक व परिचालकों की छुट्टी निरस्त करते हुए अधिक दूरी तक बस चलाने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

रोडवेज ने बढ़ाई बसें, कर्मचारियों की छुटटी निरस्त
होली के त्यौहार पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए उप्र परिवहन विभाग ने आठ मार्च से 18 मार्च तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। त्यौहार पर यात्रियों को 24 घंटे रोडवेज बस मिलेंगी। इन बसों के चालक व परिचालकों को 300 किमी. प्रतिदिन गाड़ी चलाने पर 400 रुपये यानी 11 दिन में 3300 किमी की दूरी तय करने पर 4400 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे।

सोहराब गेट डिपो से बढ़ाया गया होली पर बसों का बेड़ा

  • सोहराब गेट डिपो से अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गौरखपुर, बरेली, प्रयागराज आदि बड़े शहरों के लिए बसें चलती हैं। मेरठ से पूर्वांचल के लिए सबसे अधिक यात्री सोहराब गेट की बसों से ही सफर करते हैं।

मार्ग पहले अब
मेरठ-बरेली 21 30
मेरठ-लखनऊ 05 10
मेरठ-गौरखपुर 05 10
मेरठ – आगरा 23 35

भैसाली डिपो की बसों के बढ़ाए गए हैं फेरे

  • भैसाली डिपो की बसों को दिल्ली, बागपत, बिजनौर, उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में चलाया जाता है। भैसाली डिपो के एआरएम एसपी सिंह का कहना है कि विभाग ने बसों को लेकर अपनी पूरी तैयारी की हुई है।

रेल यात्रियों को उपलब्ध कराएं सभी सुविधाएं: एडीआरएम
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से रेलवे ने सबक ले लिया है। होली कोई ऐसी अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर गत सोमवार को दिल्ली डिविजन के एडीआरएम राजेश कुमार ने गाजियाबाद से दौराला तक सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी और आरपीएफ को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

एडीआरएम राजेश कुमार अपनी स्पेशल ट्रेन से मेरठ सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इन्होंने निरीक्षण करते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सुनील जैन को रेल यात्रियों के लिए पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए। जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को निर्देश दिए कि होली पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर उनको सुरक्षा दी जाए। साथ ही व्यवस्थित करने का काम किया जाए। इसके बाद एडीआरएम ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां से दौराला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक सनी कुमार ने कहा कि एडीआरएम अपनी विशेष ट्रेन से वापस दिल्ली लौट गए।

मेरठ से भी गुजरेगी होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने दिल्ली समेत अधिकतर रेलवे स्टेशनों से होली की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
अमृतसर से कटियार जाने वाली वीकली होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से भी गुजरेगी। यह ट्रेन आठ मार्च से शुरू की गई जो 29 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय दोपहर 12ः30 बजे है। ये ट्रेन वापस अमृतसर जाने के लिए मेरठ सिटी स्टेशन पर दोपहर 2ः10 बजे आएगी और 2ः15 बजे रवाना होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply