मेरठ, 23 सितंबर (प्र)। 1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा बौद्धिक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन अभिवादन भवन, एफ -13, शास्त्री नगर में किया गया । संगोष्ठी के अध्यक्ष उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम मेरठ के साथ-साथ अन्य जनपद और मंडलों में भी आयोजित होंगे। जिसमें सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी संघर्ष गाथा धन सिंह को नमन करेंगे
मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सरकार से यह मांग प्रमुख रूप से रखी जाएगी कि प्रदेश के सभी थानों में कोतवाल धनसिंह जी की चित्र लगे जिससे पुलिस महकमा के सभी कर्मचारी अपने विभाग के जांबाज अफसर धनसिंह कोतवाल जी के बारे में जानेंगे । शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव कार्यक्रम 21 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित किए जाएंगे जन्मोत्सव कार्यक्रमों के तहत- बैठकें , परिचर्चा, संभाषण, कला प्रतियोगिताएं, गीत, संगीत भजन, यात्राओं के साथ-साथ दीपकोंत्सव एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करके धन सिंह कोतवाल जी की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन किया जाएगा । पूर्व जीएम ब्रजपाल ने बताया कि शोध संस्थान द्वारा अब प्रतिवर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती अक्टूबर में मनाई जाएगी। इस वर्ष भी पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें नमन किया जाएगा ।
संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉ देवेश शर्मा, प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार, राजबल सिंह, पूर्व डीएसपी बले सिंह, प्रोफेसर विवेक त्यागी, पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह, इंजीनियर अनिल राणा, प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य देशपाल , जी ने अपने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्मवीर सिंह , सरिता मोतला, मनीष पटेल, मोहनलाल पटेल, इंस्पेक्टर चेतन सिंह कैप्टन, पिंटू प्रधान पीर नगर, एडवोकेट राजेंद्र सिंह घाट, आदि उपस्थित रहे।