मेरठ 27 जुलाई (प्र)। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभाव से सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी भूमिका नागरिकों के अनुसार निभाने वाले श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज विधानसभा सदस्य बनने के बाद से भाजपा की राजनीति में मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश में सक्रिय है। लोकसभा चुनाव के दौरान वो आगरा और अलीगढ़ में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में काफी सक्रिय रहे। तथा उन्होंने अपने गृह जनपद की राजनीति से लेकर प्रदेश की सत्ता के गलियारों में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के साथ साथ कुछ जानकारों का कहना है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपनी अच्छी व काम करने वाले नेता की छवि प्रस्तुत की है।
बताते है इसके परिणाम स्वरूप भाजपा भी ब्राहमण राजनीति और इसके नेताओ में धर्मेन्द्र भारद्वाज का रूतबा मजबूती से बढ़ा रही है। एक खबर के अनुसार विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज की सक्रियता व चुनाव प्रबंधन में विशेष सहयोग पर पार्टी ने उनका राजनीतिक कद बढ़ा दिया है। 2016 में पार्टी में शामिल हुए और दो साल पहले विधान परिषद सदस्य बनाए गए धर्मेंद्र भारद्वाज का कद अब संगठन में प्रमुख ब्राह्मण चेहरे के रूप में बढ़ा रही है। उन्हें विधान परिषद की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। यह ऐसी समिति है जो विधानसभा में पारित नियमों- कानूनों की समीक्षा करती है। यही नहीं इस समिति को इतना अधिकार है कि यदि कोई भी नियम-कानून जल्दबाजी में तैयार हुआ है या फिर असावधानी से तैयार किया गया है तो उसे रोक सकती है।
स्मरण रहे कि श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज भी पार्टी और उसमें अपने निकट के नेताओं की अपने कार्यों से खूब प्रशंसा प्राप्त कर जनता की वाहवाही प्राप्त कर उनका विश्वास प्राप्त कर सम्मान भी बढ़ा रहे है। वर्ना 2016 में भाजपा में शामिल होकर मात्र 8 साल में प्रमुख नेताओं में शूमार होने के साथ साथ दो साल पहले एमएलसी भी बन गये और अब विधानपरिषद की समिति का सभापति बनने का उन्हें सम्मान मिला है जिसके लिए पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें अपनी बधाई दी तो जनपद के प्रमुख नागरिकों व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग भी उनको बधाई देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री की इस निर्णय के लिए सराहना कर रहे है।