Sunday, September 8

महापौर जी ध्यान दीजिए कार्य दिवस में! मैच खेलने से पहले नगर निगम कर्मी शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध व समस्याओं का कराये समाधान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 जुलाई (प्र)। महापौर हरिकांत अहलूवालिया जी नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु शहर की गंदगी साफ कराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है लेकिन लगता है कि नगर निगम के अधिकारियों को अभी इस बारे में कोई विशेष चिन्ता नहीं है। वो मैच खेलने में ही मस्त नजर आ रहे है।

एक खबर के अनुसार गेम सिटी एरीना स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट लीग एडिशन – 11 के प्रेजिडेंट कप का मैच इनकम टैक्स मेरठ और नगर निगम के बीच हुआ। नगर निगम ने यह मैच 22 रन से जीत लिया। टॉस जीतकर नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाए । दुर्गेश ने 26 गेंदों में 38 रन और चेतन 32 गेंद मे 38 रन बनाए। गेंदबाजी में सर्वेन्द्र ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी में इनकम टैक्स टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 111 रन बनाए । सतपाल ने 36 गेंदों में 33 रन और सर्वेन्द्र ने 23 गेंद पर 27 रन बनाए । नगर निगम से अनुज ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।

महापौर जी नगर निगम कर्मी स्वस्थ रहे यह भी जरूरी है और खेलों में रूचि ले यह भी अच्छा है लेकिन इससे पहले जिस काम के लिए सरकार उन्हें मोटी तनख्वाह दे रही है वो नागरिकों को स्वच्छता से परिपूर्ण प्रदूषण रहित माहौल उपलब्ध कराने व निगम संबंधी समस्याओं का समाधान कराये तो ठीक है। तथा अगर मैच खेलना है तो वो कार्यदिवस में नहीं अवकाश के दिन खेले। क्योंकि सरकार उन्हें खेलने की तनख्वाह नही दे रही है। पहले नागरिकों का हित देखे फिर कार्यदिवस को छोड़ अन्य गतिविधियों में ले हिस्सा। यह भी देखा जाए कि जिन कर्मचारियों व अधिकारियों ने मैच में भाग लिया उन्होंने विभाग से अवकाश लिया था या नहीं।

Share.

About Author

Leave A Reply