Thursday, November 13

बारावफात व गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर डीआईजी ने जारी की एडवाइजरी, 34 हॉट स्पॉट चिह्नित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 सितंबर (प्र)। बारावफात व गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने एडवाइजरी जारी की है। संपूर्ण रेंज में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेंज में 3400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है। पुलिस के अलावा 340 होमगार्ड/पीआरडी जवान व एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है।

बारावफात पर 35 जुलूस व 11 मजलिस
डीआईजी के अनुसार – बारावफात के अवसर पर रेंज में कुल 35 जुलूस व 11 मजलिस होंगी। इनमें मेरठ में 5 जुलूस व 6 मजलिस, बुलंदशहर में 28 जुलूस व 3 मजलिस, हापुड़ में 2 जुलूस व 2 मजलिस शामिल हैं। रेंज में कुल 34 हॉटस्पॉट है, जिनमे मेरठ में 10, बुलन्दशहर 22 व हापुड में दो हॉटस्पॉट शामिल हैं।

गणेश मूर्ति विसर्जन की सुरक्षा में 1753 पुलिसकर्मी
इसी तरह गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए लगभग 1753 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 23 सीओ, 59 निरीक्षक, 318 उप निरीक्षक, 482 मुख्य आरक्षी, 530 आरक्षी, 335 होमगार्ड/पीआरडी और 2 प्लाटून पीएसी लगाई गई है। मूर्ति विसर्जन के लिए 32 घाट तैयार किए गए हैं, जहां 144 मूर्तियों का विसर्जन होगा। इनमें मेरठ में 7 घाट पर 44 मूर्ति विसर्जन, बुलन्दशहर में 12 घाट पर 32 मूर्ति विसर्जन, बागपत में 10 घाट पर 54 मूर्ति विसर्जन और हापुड़ में 3 घाट पर 14 मूर्ति विसर्जन प्रस्तावित है ।

यह निर्देश भी किए गए जारी :

  • बारावफात व गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा एक समय पर हो तो आयोजकों से वार्ता कर समय सीमा निर्धारित करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
  • मजलिस के स्थान, जुलूसों के रूट और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा से संबंधित सभी तथ्यों को भली भाति परख लें।
  • किसी भी प्रकार का कोई गैर परम्परागत कार्य ना हो। इसकी जवाबदेही थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज पर रहेगी।
  • कलस्टर व्यवस्था के तहत थाना चौकी के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा जाए ।
  • हॉट स्पाट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पिकेट तैनात किये जाए ।
  • भीडभाड़ वाले स्थानों का सीसीटीवी कैमरों द्वारा कवरेज सुनिश्चित किया जाए एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हो।
  • बारावफात पर आतिशबाजी से आग लग जाने व जनहानि होने की संभावना बनी रहती है, इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये ।
  • सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों की उचित माध्यम से निगरानी कराई जाए। आपत्तिजनक व अफवाह फैलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
Share.

About Author

Leave A Reply