Thursday, November 13

धर्म समन्वय, संस्कृति और भक्ति का संगम बनी शोभायात्रा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, ०४ सितंबर (प्र)। आज श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस में प्रथम बार 16वे तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की 16वीं विशाल भव्य रथ यात्रा शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर असोडा हाउस एवम् श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर पश्चिमी कचहरी मार्ग की संयुक्त वार्षिक भव्य रथ यात्रा निकली ।
शोभा यात्रा में सभी पात्रों का चयन लक्की ड्रा से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी व पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज उपस्थित रहे।

प्रचार संयोजक रचित जैन ने बताया कि घोड़े के प्रथम स्वर्ण रथ पर शांतिनाथ भगवान के ख्वासी बनने का एवं श्री जी को लेकर स्वर्ण रथ पर बैठने का सौभाग्य हेमचंद जैन जी को प्राप्त हुआ, सारथी का सोभाग्य अतिन जैन को मिला, कुबेर का सौभाग्य अनुभव जैन को मिला, ईशान इन्द्र एवम् सनत इन्द्र का सौभाग्य प्रदीप जैन मनोज जैन मिला, एवं प्रमुख आरती का सौभाग्य महिला समिति का रहा। आज भव्य रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। यात्रा की शुरुआत जैन ध्वज श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस मेरठ बैनर और तासे के साथ अष्ट प्रतिहार झांकी से हुई, जिसने समस्त उपस्थितों का मन भक्ति रस में डुबो दिया। रथ यात्रा का मनमोह लेने वाला दृश्य था जब गुलाबी साड़ियों में सजी महिलाएँ और गुलाबी कुर्तों में सुसज्जित पुरुष, रथ यात्रा में एकता और भक्ति की जीवंत तस्वीर बन रहे थे। सैकड़ो श्रद्धालु एक ही गुलाबी परिधान में एक अलग ही दृश्य दर्शा रहे थे। साथ ही सभी श्रद्धालु भजनों पर नित्य करते हुए पारसनाथ भगवान महावीर भगवान शांतिनाथ भगवान आदिनाथ भगवान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे (यात्रा में विशेष आकर्षण के रूप में मानक स्तंभ झांकी, नृत्य टोली झांकी, बाहुबली स्वामी की झांकी और ताज बैंड की मधुर धुनें शामिल थीं। इसके साथ ही सिंह परिक्रमा झांकी, महावीर भगवान की झांकी, राजू बैंड मोर नृत्य झांकी, कमठ उपसर्ग झांकी, और नासिक ढोल की थाप ने यात्रा को और भी भव्य और यादगार बना दिया। शोभायात्रा में लाइव रंगोली बनाते हुए कलाकारों ने अपनी अनोखी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। चलते-चलते ज़मीन पर उकेरी गई रंग-बिरंगी रंगोलियों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों का मन मोह लिया। हर रंगोली में कला और संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी, जिसने शोभायात्रा के भव्य आयोजन में चार चाँद लगा दिए। इसी के साथ पुष्प वर्षा भिन्न-भिन्न स्थानों पर निरंतर पुरी रथ यात्रा मार्ग पर रही।

भव्य रथ और झांकियों ने मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर महावीर जैन मंदिर कचहरी रोड आरजी डिग्री व इंटर कॉलेज होते हुए बेगम ब्रिज तिलक रोड होते हुए पी एल शर्मा रोड से महावीर दिगंबर जैन मंदिर कचहरी रोड पहुंची जहां पांडुकशिला पर 108 कलशो द्वारा अत्यधिक भित भाव से अभिषेक हुआ । मंदिर में श्रद्धालुओं के उत्साहा उनकी खचाखच भीड़ बता रही थी जिसमें विशेष सहयोग राजीव राय कंचन अंजू सुधेंदु बबीता प्रशांत प्रणव पूनम पलकी सौम्या आदि का रहा।
तत्पश्चात असोडा हाउस मन्दिर जी पर अभिषेक कर प्रतिमा जी को विराजमान कराया गया।

इस भव्य आयोजन ने नगरवासियों में भक्ति, एकता और धार्मिक समरसता का संदेश फैलाया। उपस्थित श्रद्धालु रथ यात्रा के आनंद और आध्यात्मिक अनुभव से अभिभूत नजर आए।
मुख्य सहयोग अध्यक्ष विनोद जैन कोषाध्यक्ष कपिल जैन एवं का0 मंत्री मनोज जैन राकेश जैन नवीन जैन संजय जैन रोहित जैन राजीव जैन शोभा जैन पूनम जैन रीमा जैन आदि लोगों का सहयोग रहा इसके पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था दीपक जैन दीपांशु जैन साहिल जैन अरू जैन ईशा जैन परिवार परिवार द्वारा कराई गई इसी के साथ व्यवस्था की जिम्मेदारी राजपीयूष जैन एवं अमित जैन द्वारा संभाली गई।

Share.

About Author

Leave A Reply