मेरठ 01 अक्टूबर (विशेष संवाददाता)। छात्र जीवन से ही जुझारू नेता और जनमानस की आवाज उठाते रहे सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को 10 अक्टूबर को उनके द्वारा निजी अस्पतालों की मनमानी और शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट को लेकर जो आंदोलन किया जाना है उसको हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिसे देखकर यह कह सकते है कि पिछले कुछ दशकों में जन समस्याओं के समाधान को लेकर जो आंदोलन व प्रदर्शन हुए उनमें सबसे बड़े व प्रमुख रहे प्रदर्शनी श्रेणी या उससे ऊपर भी नागरिकों की उपस्थिति को लेकर हो सकता है यह प्रदर्शन व आंदोलन।
लोगों का मानना है कि कुछ दशक पूर्व सीडीए के सामने वाले मैदान में बड़े किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत जी द्वारा जो विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था अतुल प्रधान जी को उस दौरान बनाई गई अनुशासन प्रियता बनी रहे इस आंदोलन में भी और जनता परेशान न हो उस बात का ध्यान स्वयं व अपने समर्थकों से रखवाना होगा। बाकी जो चर्चाऐं चल रही है उसे देखकर यह कह सकते है कि सपा की राजनीति और आम जनमानस में अतुल प्रधान के कद में एक बड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस आयोजन से क्योंकि गांव हो या देहात स्कूल हो या कचहरी सड़क हो या चौराहा व गांव के खलियानों तक अतुल प्रधान के 10 अक्टूबर के धरना प्रदर्शन जन आंदोलन की गूंज और चर्चाऐं अभी से सुनाई दे रही है।