मेरठ 08 नवंबर (प्र)। दिल्ली रोड और बागपत रोड पर जलभराव की समस्या का समाधान होने जा रहा है। दिल्ली रोड पर दूसरी तरफ नाला बनेगा और बागपत रोड पर हरमन सिटी से वेदव्यासपुरी एसटीपी तक सीवर लाइन बिछाई जाएगी । मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने इन महत्वपूर्ण कार्य के लिए टेंडर पर मुहर लगा दी है। गुरुवार को वित्तीय बिड में सफल होने पर ठेकेदार का चयन कर लिया गया।
दिल्ली रोड पर बरसात में हर साल जलभराव होता है। यहां पर एक तरफ ही नाला है, जिस पर आसपास की एक दर्जन से अधिक कालोनियों व पांच औद्योगिक क्षेत्रों का दबाव है। लंबे समय से दिल्ली रोड के दूसरी तरफ भी नाला बनाने की मांग की जा रही थी… लेकिन उस पर कार्य नहीं हो पाया। जब रैपिड रेल का कार्य शुरू हुआ तो कई साल तक यही माथापच्ची चलती रही कि इसी परियोजना के साथ नाले को भी शामिल करा लिया जाए, मगर ऐसा नहीं हो सका। नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा, पर धनराशि नहीं मिली। नाले की समस्या को देखते हुए उसे औद्योगिक क्षेत्रों के प्रस्ताव के साथ जोड़ा गया, तब भी शासन से स्वीकृति नहीं मिली। इस पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और मेडा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने इस कार्य को मेडा की बाह्य विकास निधि से कराने का वादा किया। उसी के अंतर्गत मेडा ने टेंडर निकाला था, जिस पर ठेकेदार कंपनी का चयन हो गया है। यह नाला मुकुट महल से परतापुर स्थित डीएन पालीटेक्निक कालेज तक बनेगा। इस नाले को गगोल रोड की तरफ जाने वाले खड़ोली नाले से जोड़ दिया जाएगा।
इसी तरह से बागपत रोड पर नाला अधूरा होने के कारण जलभराव रहता है। हरमन सिटी, ऋषि नगर समेत कई कालोनियों में सीवर की समस्या भी है। ऐसे में वेदव्यासपुरी स्थित 15 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से 900 एमएम व्यास की सीवर लाइन बागपत रोड तक बिछाई जाएगी। सीवर लाइन में समस्या न रहे, इसलिए पंपिंग सेट भी लगाया जाएगा। इस लाइन के साथ सड़क निर्माण भी होगा। बागपत रोड के नाले के पानी की निकासी भी इसी सीवर लाइन से जोड़ दी जाएगी। इस कार्य के लिए भी ठेकेदार कंपनी का चयन कर लिया गया है।