मेरठ 01 अक्टूबर (प्र)। दो अक्तूबर बृहस्पतिवार को दशहरा पर्व पर रूट देखकर निकलें। दिन में दशहरा पूजन और शाम को रावण के पुतले दहन किए जाएंगे वाहनों चालकों को जाम से न जूझना पड़े इसके लिए शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। शाम को पांच बजे से लेकर रात एक बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिनको भैसाली बस अड्डे पर आना है उन्हें परतापुर इन्टरचेन्ज एक्सप्रेस-वे से मोदीपुरम होते हुए जीरोमाइल, बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे पर आने-जाने दिया जाएगा। हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाली बसों को मोदीपुरम होते हुए टैंक चौराहा से जीरो माइल, बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे पर आने-जाने दिया जाएगा। बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें साकेत चौराहा से जीरोमाइल बेगमपुल होकर भैसाली बस अड्डे तक आएगी। वापसी में भी रोडवेज की बसें इसी रूट से चलेंगी। मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें हापुड़, गढ़ व मुरादाबाद की ओर जाना है। वह सरधना फ्लाईओवर, परतापुर इंटरचेंज से गांव मोहिउद्दीनपुर ऐसे वाहन मोदीपुरम फ्लाईओवर से खरखौदा मोड़ से कस्बा खरखौदा होते हुए जाएंगे जेलचुंगी चौराहे पर दशहरा मेले का आयोजन होने के कारण गढ़ मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको मुजफ्फरनगर, रूड़की की ओर जाना है। ऐसे भारी वाहनों को डिग्गी तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा जो तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक, बिजली बंबा पुलिस चौकी से कस्बा खरखौदा होते हुए गांव मोहिउद्दीनपुर एनएच-58 परतापुर इंटरचेंज से मोदीपुरम होते हुए जाएंगे।
एसपी ने बताया कि डिग्गी तिराहा व तेजगढ़ी चौराहा से कमिश्नर आवास चौराहा के बीच भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा डिग्गी तिराहा से यूनिवर्सिटी रोड से जेलचुंगी की तरफ आने वाले हल्के वाहनों को किला रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। एलआईसी कट से आने वाले वाहनों को इमली तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें हापुड़, गढ़ व मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन कसेरूखेड़ा गंदा नाला से बाएं मुड़कर बीएनजी स्कूल के सामने से होते हुए गंदा नाला के दाहिने होते हुए काली नदी पुल के बराबर में गढ़ रोड़ पर आकर हापुड़, गढ़ व मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है ऐसे
भारी वाहन मोदीपुरम तिराहे से परतापुर इंटरचेंज होते हुए मोहउद्दीनपुर-खरखौदा मोड़ से खरखौदा होकर हापुड़ व बुलंदशहर की ओर होकर जा सकेगें।
दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड में दशहरा मेले के आयोजन के कारण बागपत तिराहा (फुटबाल चीक) से शॉप्रिक्स मॉल तिराहे के बीच दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के हल्के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सूरजकुंड पर सभी मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे
सूरजकुंड पार्क में दशहरा मेले के आयोजन के कारण गांधी आश्रम चौराहे से सूरजकुंड मंदिर की ओर, सीताराम हॉस्टल पुलिया से सूरजकुंड मंदिर की ओर तथा सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट नाले की पुलिया से सूरजकुंड मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भैसाली ग्राउंड में दशहरा मेले के आयोजन के कारण जली कोठी से भैसाली ग्राउंड की ओर, महताब तिराहे से भैसाली ग्राउंड की ओर, सीएवी स्कूल थाना सदर साइड से भैसाली ग्राउंड तथा गुरू तेग बहादुर स्कूल से भैसाली ग्राउंड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।