सरधना 19 जुलाई (प्र)। मेला बूढ़ा बाबू में गत दिवस बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने शिकायत के आधार पर मेले में बिछी लाइन की जांच की। टीम को मौके पर बिजली चोरी होते मिली। जहां बिजली ठेकेदार द्वारा विद्युत लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने मौके से केबल और कई पंखे जब्त कर लिए। वहीं, भाजपाइयों ने ईओ से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, नगर पालिका ने मेला बूढ़ा बाबू में बिजली व्यवस्था के लिए ठेका छोड़ रखा है। मगर ठेकेदार द्वारा बिजली चोरी करके मेले में विद्युत सप्लाई की जा रही थी। रामलीला मैदान के मुख्य द्वार के पास केबल में कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मामले की शिकायत विद्युत अधिकारियों से कर दी गई। गुरुवार को जेई संजीव कुमार व इंद्रजीत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां टीम को कटिया डालकर बिजली चोरी होते मिली। टीम ने तत्काल मौके से केबल व कई पंखे जब्त कर लिए।
वहीं, भाजपाइयों ने ईओ से शिकायत करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जेई संजीव कुमार का कहना है कि मेले में ठेकेदार के द्वारा बिजली चोरी की जार ही थी। मौके से केबल व पंखे जब्त किए हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शिकायत करने वालों में विक्की सैनी, सुमित कुमार, लोकेश जैन, आशीष भरत आदि शामिल रहे।
शिकायकर्ता विक्की सैनी का आरोप है कि विद्युत टीम द्वारा चोरी की जांच के बाद वह मेले से वापस लौट रहे थे। रास्ते में स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे भुगत लेने की धमकी दी है। जिसके बाद विक्की ने थाने पहुंच कर घटना की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।