Sunday, December 22

भाजपाइयों से बदसलूकी में इंस्पेक्टर व दो दारोगा पर गाज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जुलाई (प्र)। गंगानगर में भाजपा कार्यकर्ता और सीओ प्रकरण में जांच पूरी होने से पहले ही एसएसपी दो बार कार्रवाई कर चुके हैं। दारोगा प्रशांत मिश्रा को लाइन हाजिर करने के बाद बुधवार की रात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया। साथ ही दारोगा भूपेंद्र कुमार को थाने से हटाकर कांवड़ सेल में भेज दिया गया। इस कार्रवाई को भाजपा नेताओं से की गई बदसलूकी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि कप्तान के आदेश पर लिखा है कि यह स्थानांतरण जनहित में किए गए हैं। वहीं सीओ छुट्टी से नहीं लौटी हैं। भाजपा के नेमू पंडित ने हत्या के मामले में कोर्ट से जारी वारंट को रिकाल करा लिया है।

बता दें कि 2018 में नेमू पंडित देहलीगेट थाने से हत्या के मामले में कबाड़ी हाजी गल्ला के बेटे के साथ नामजद किया गया था।
बीते शनिवार रात करीब 11 बजे गंगानगर बी ब्लाक में एसएसपी के आदेश पर सीओ नवीना शुक्ला थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और दारोगा प्रशांत मिश्रा व भूपेंद्र कुमार के साथ चेकिंग कर रही थीं। इसी बीच गंगानगर निवासी अभय पांडेय साथी संग बाइक पर वहां आए। हेलमेट नहीं लगा होने की वजह से दारोगा ने बाइक रुकवा ली। अभय पर कागजात भी नहीं मिले। तब सीओ ने उसका छह हजार का चालान कर दिया। सूचना के बाद गंगानगर में ही भाजपा युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री अभिषेक शर्मा उर्फ नेमू पंडित अपने साथी सिपाही गौरव के साथ मौके पर पहुंचा था। उन्होंने विधायक अमित अग्रवाल से सीओ की बात कराई। सीओ ने बताया कि बाइक का चालान काटकर छोड़ दिया है।

सीओ का कहना है कि नेमू पंडित उन्हें घूर रहे थे और उनका साथी सिपाही मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उन्होंने सिपाही मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दी। उसके बाद नेमू ने सीओ पर आरोप लगाकर तहरीर दी। बाद में सीओ ने नेमू पंडित के खिलाफ तहरीर दी। इस प्रकरण की जांच एसपी देहात कमलेश बहादुर को सौंपी गई थी।

इनका भी तबादला, विष्णु कौशिक कंकरखेड़ा से गंगानगर गए
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर योगेश वर्मा को अपराध निरीक्षक कंकरखेड़ा, विष्णु कौशिक को अपराध इंस्पेक्टर गंगानगर, दारोगा इंद्रेश विक्रम को हस्तिनापुर से चौकी जंबूदीप हस्तिनापुर, पुलिस लाइन से दारोगा जोगेंद्र को मोहिउद्दीपुर चौकी प्रभारी, दारोगा सतीश कुमार को यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी, अरुण कुमार को हासिमपुर चौकी प्रभारी और रामनरेश को कचहरी चौकी प्रभारी पद पर तैनाती दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply