Monday, December 22

जिले में 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम है छात्र-छात्राओं का नामांकन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अगस्त (प्र)। जिले के 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नामांकन कम है। नामांकन बढ़ाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अब लखनऊ में एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिले के नौ राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें 15 जुलाई 2025 की तारीख को 50 से भी कम छात्र-छात्राओं का नामांकन है। वहीं, नौ विद्यालयों में सौ से कम छात्र संख्या है। बाकी तीन में सौ से अधिक हैं। जिन विद्यालयों में नामांकन संख्या कम है। उन सभी विद्यालयों को प्रदेश स्तर पर चिह्नित किया गया है। इन सभी चिह्नित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अब नामांकन बढ़ाने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कैंप कार्यालय शिक्षा निदेशक माध्यमिक उप्र लखनऊ के सभागार में दिया जाएगा। जिले के 21 प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण 22 अगस्त को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सुबह नौ से लेकर शाम छह बजे तक प्रदान किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने संबंधित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में स्वयं ही प्रतिभाग करेंगे। किसी प्रतिस्थानी को प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। इन विद्यालयों में कम है विद्यार्थियों की संख्या राजकीय हाईस्कूल धनवाली डाहर, फखरपुर कबट्टा, ततीना, बाडम, कौल, मढ़ियाई, उलधन, चिंदौड़ी टप्पा लावड़, बहरोडा, तरबियतपुर जनूबी, व राजकीय हाईस्कूल सौलाना, राजकीय माडल गर्ल्स इंटर कालेज पिठलोकर, नानू, रसूलपुर धौलड़ी, राजकीय अभिनव विद्यालय बली परीक्षितगढ़, जसौरा, स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज कपसाढ़, पांचली बुजुर्ग, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज सैनी शामिल है।

Share.

About Author

Leave A Reply