मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। क्रिसमस के बाद शामिल की गई नई छुट्टियों और नव वर्ष को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया है। इसमें विश्वविद्यालय ने क्रिसमस के दूसरे दिन यानी 26 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक की परीक्षाओं को स्थगित किया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक एनईपी और बीएससी-कृषि की 27 दिसंबर से एक जनवरी तक की परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया गया है। जानकारी विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक आनर्स पाठ्यक्रमों की 26 दिसंबर से एक जनवरी तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं की नई तिथि अलग से जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने परिसर के विभागों और कालेजों को परीक्षा तिथियों में हुए परिवर्तन और स्थगित परीक्षाओं की जानकारी हर विद्यार्थी तक पहुंचाने को कहा है।
यूजी-एनईपी में बदली हुई परीक्षा तिथियों का संशोधित कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें 27 दिसंबर की परीक्षा 13 जनवरी को, 29 दिसंबर की 15 जनवरी को, 30 दिसंबर की 16 जनवरी को, 31 दिसंबर की 17 जनवरी को, एक जनवरी की 19 जनवरी को होगी।
वहीं बीएससी-एजी में 27 दिसंबर की परीक्षा दो जनवरी को और 29 दिसंबर की परीक्षा पांच जनवरी को होगी। उक्त पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी बदली हुई तिथियों पर परीक्षा देना सुनिश्चित करें। परीक्षा दो पालियों में ही होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।
एक जनवरी तक भरें प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म
समर्थ पोर्टल में तकनीकी खामियों से जूझ रहे छात्र एवं कॉलेजों के लिए चौ.चरण सिंह विवि को यूजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढानी पड़ी है। फॉर्म नहीं खुलने, फीस में खामी और कॉलेज को आवंटित विषयों में व्यापक स्तर पर गलतियों से अंतिम तिथि तक आधे छात्रों के फॉर्म भी नहीं भरे जा सके। बुधवार को विवि ने तिथि बढ़ाते हुए इसे एक जनवरी कर दिया। विवि के अनुसार छात्र द्वारा समर्थ पोर्टल पर एक जनवरी तक भरे गए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म कॉलेज दो जनवरी तक सत्यापित कर सकेंगे। विवि ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी लाइव कर दिए हैं। हालांकि पीजी प्रथम सेमेस्टर के बाकी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां अलग से जारी की जाएंगी।
बिना अपार आईडी फॉर्म जमा करेंगे कॉलेज
विवि के अनुसार, ऐसे छात्र जिनके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत दर्ज है और इसके कारण अपार आईडी नहीं बन पा रही है, कॉलेज उन छात्रों के फॉर्म जमा करने से इंकार नहीं करेंगे। विवि के अनुसार जिनका परीक्षा शुल्क जमा हो गया है, उन छात्रों के फॉर्म बिना अपार आईडी भी जमाा हेंगे। लेकिन ऐसे छात्रों के परिणाम डिटेन श्रेणी में रहेंगे।
