Friday, November 22

चार साल में करोड़ों की ठगी कर चुके नकली नोटों के सौदागर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जून (प्र)। लालकुर्ती पैंठ बाजार से बच्चा चोरी की वारदात को सुलझाने में लगी पुलिस नकली नोटों के नाम पर ठगी करने वाले अपराधियों तक पहुंच गई। यह गिरोह चार साल से ठगी की वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की रकम वसूल चुका। गिरोह में होमगार्ड और उसका भाई भी शामिल था। पुलिस अभी तक होमगार्ड के बारे में जानकारी तक नहीं जुटा पाई है, जबकि तीन साल पहले होमगार्ड और उसका भाई गिरोह के शातिरों के साथ जेल जा चुके हैं। इस गिरोह में दो महिलाओं समेत छह आरोपितों पर ठगी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया। दो आरोपितों को जेल भेज दिया, जबकि दो महिलाओं का रिमांड भी बना दिया गया है। दो आरोपितों की धरपकड़ को दबिश डाली जा रही है।

लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदू वर्मा ने बताया कि लालकुर्ती पैंठ बाजार से चोरी बच्चे को बरामद करते समय नकली नोटों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जो कागज की गड्डियां बनाकर उनके ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर लोगों की आंखों में धूल झोंकते थे। पुलिस ने इस गिरोह के भावनपुर के ज्ञानपुर गांव निवासी साजिद और रसूलपुर निवासी महताब, मोहसिन और शिवम व राधिका उर्फ राधा उर्फ मीनू उर्फ रेशमा पत्नी कुलदीप निवासी ग्राम राज्जुपुर देवबंद और अनमोल उर्फ अन्नु पत्नी युसूफ निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। राधिका और अनमोल बच्चा चोरी में जेल जा चुकी हैं। उक्त दोनों का भी इस मुकदमे में रिमांड बना दिया है। साजिद और महताब को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मोहसिन और शिवम की तलाश की जा रही है। इस गिरोह के सदस्यों के साथ होमगार्ड सतेंद्र शर्मा और उसका भाई कृष्ण शर्मा भी काम करते थे। अभी तक पुलिस होमगार्ड भाइयों की निगरानी नहीं कर सकी। पुलिस का कहना है कि हाल में उक्त दोनों क्या कर रहे हैं। इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।

गुरुग्राम क्वींस’ की सरगना की करतूतों से पति था अनजान
लालकुर्ती पैठ बाजार से दो माह का बच्चा चोरी करने के वाली गुरुग्राम क्वींस गिरोह की सदस्य का नेटवर्क कई राज्यों से जुड़ा है। वह नकली नोटों के नाम पर ठगी भी करती है। गिरोह की सरगना सीमा के कारनामों से उसका पति नवीन भी अनजान था। पुलिस ने पड़ताल के बाद नवीन को पुलिस हिरासत से छोड़ दिया है। बताया जाता है कि पति से छिपाकर सीमा यह इस धंधे में लगी थी। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के रजबन बाजार निवासी अंकिता की शादी सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव चकवाली निवासी अमित कुमार से हुई थी। अंकिता के दो माह के बच्चे को राधिका निवासी गांव राज्जुपुर, देवबंद, सहारनपुर पैठ बाजार से कपड़े दिलाने चली गई थी। खरीदारी के दौरान राधिका बच्चे को चोरी कर ले गई। पुलिस ने उसे मुजफ्फरनगर स्थित उसकी बहन अनीता के घर से गिरफ्तार कर बच्चा बरामद किया था। इनसे पूछताछ में सामने आया अनीता बच्चे को जानसठ में अनमोल उर्फ अन्नू पत्नी युसूफ को सौंपतीं। यहां से अन्नू बच्चे को हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-23 स्थित धर्म कालोनी निवासी सीमा ( गिरोह की सरगना ) के पास ले जाती ।

Share.

About Author

Leave A Reply