मेरठ 03 जून (प्र)। स्कूटी पर स्टंटबाजी करने वाले आरोपी युवक का मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने 17 हजार रुपये का चालान किया है। आरोपी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद एक्स पर यूपी पुलिस, मेरठ एडीजी, मेरठ आईजी और मेरठ पुलिस को शिकायत की गई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान भी किया है। वहीं, इस दौरान युवक की मां ही उसके इस काम को लेकर थाने में बचाव करती दिखाई दी।
ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी गुड्डू सिंह का बेटा सागर सिंह सब्जी आढ़ती है और यू-टयूबर भी है। सागर सिंह ने अपनी स्कूटी में बदलाव कराए हुए हैं और कैमरे लगाए हुए है। सागर का इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल भी है, जिस पर काफी फॉलोअर्स है। सागर ने एक वीडियो स्कूटी पर स्टंटबाजी करते हुए बनाई थी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूपी पुलिस समेत डीजीपी और मेरठ जोन के बड़े अधिकारियों को शिकायत की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने सागर का 17 हजार रुपये का चालान किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी सागर को स्कूटी समेत पकड़ लिया है। सागर के पास से जो स्कूटी पकड़ी गई है, उसे यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बदलवाया गया है। इस दौरान सागर के परिजन और उसकी मां भी थाने पहुंचे थे।
इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ने बताया कि इस बात को लेकर सागर की मां उसके समर्थन में थी। जब पुलिस ने किसी अप्रिय घटना होने की आशंका की बात कही तो सागर की मां ने तर्क दिया कि अभी तक कुछ हुआ तो नहीं। ऐसे में पुलिस ने फटकार लगाई।
मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि एक स्टंटबाजी करने का वीडियो सामने आया था और इसका संज्ञान है। आरोपी युवक का 17 हजार का चालान यातायात नियमों के उल्लंघन के संबंध में किया गया है। बाकी गिरफ्तारी की कार्रवाई ब्रह्मपुरी पुलिस ने की है।