Sunday, December 22

रौंब दिखाकर बेखौफ झूम रहे फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा, फोटो वायरल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बरेली 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बरेली से आंवला इलाके में एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा लोगों को रौंब दिखाकर बेखौफ झूम रहे हैं. अब दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. अब इन शातिर बंटी और बबली की तलाश अलीगंज और सिरौली पुलिस की टीम कर रही है. बताया जा रहा है पुलिस इनके घर तक भी पहुंची, लेकिन वहां से दोनों गायब थे.

बरेली जिले के आंवला तहसील क्षेत्र में फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा रौव गांठते हुए घूम रहे हैं, जिसका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. इस बंटी और बबली की तलाश में अलीगंज और सिरौली थाना की पुलिस निकल गई है. पुलिस उनकी तलाश में उनके घरों तक पहुंची लेकिन गायब हो गए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आ रही है. कंधे पर उसके थ्री-स्टार भी है. वहीं राजपुर कला की गोंटिया का एक युवक दरोगा की वर्दी में नजर आया. लोगों ने बकायदा उनका स्वागत भी किया.

हैरान करने वाली बात यह है कि 23 अक्टूबर को अचानक जब दोनों पुलिस वर्दी में गांव में पहुंचे तो ग्रामीण चौकें हुए रह गए. इस समय पुलिस की भर्ती नहीं हो रही और इन दोनों की पोस्टिंग कैसे हो गई. इसी बीच किसी ने उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
वहीं इस मामले में बरेली के एसपी ग्रामीण मुकेश चंद मिश्रा ने बताया की पुलिस की वर्दी पहनने वाले युवक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है.

Share.

About Author

Leave A Reply