Sunday, December 22

नीरा राडिया और गुप्ता बंधु को लेकर चर्चित स्कूल संचालक कौन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बाइक बोट घोटाला 12 कंपनियों के नाम चार्जशीट कुछ विधायक और एमएलसी व राजनेता भी संदेह के घेरे में
नोएडा में हुए बाइक बोट घोटाले में बड़े बड़े नेताओं के संबंध होने से चर्चाएं होती रहती हैं। कितने ही लोग जांच के दायरे में है। कितनों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई। आज एक खबर से पता चला कि सत्ताधारी पार्टी के एक एमएलसी बसपा नेता के साथ ही आरोप पत्र में 12 कंपनियों के नाम भी शामिल किए गए हैं। आज इससे संबंध खबर को पढ़कर कुछ पाठकों में होने वाली चर्चा में कितनी सत्यता है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जो आवाज सुनने को मिली उसमें मेरठ के एक स्कूल संचालक अनकहे नेता जिसकी सत्ता के गलियारे में पैठ बताई जाती है का नाम भी चर्चाओं में रहा। असलियत जांच उपरांत ही खुलकर सामने आ आएगी। आज एक छपी खबर में पूर्व ईडी अफसरों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया बताते हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया कि मेरठ के जिस स्कूल संचालक की चर्चा है वो कौन है। तथा वो इस मामले से किस तरह जुड़ा था। उड़ते उड़ते यह शब्द जरूर सुनने को मिले कि इस स्कूल संचालक ने कुछ अफसरों से बाइक बोट घोटाले से संबंध लोगों की मुलाकात में भी भूमिका निभाई थी। समाचार के अनुसार बाइक बोट घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक पूर्व अधिकारी और कुछ नेताओं के नाम सामने आए हैं। आरोपियों और गवाहों ने इनके नाम लिए। जांच दिल्ली ट्रांसफर कर दी गई है।

घोटाले में बयानों की कॉपी बाहर आने के बाद घमासान मचा है। बयानों की कॉपी और कुछ अन्य दस्तावेज आरोपियों के पास पहुंच गए। इन कागजों के बाहर आने के बाद बयान देने वालों ने ईडी के अफसरों को पत्र भेजकर आपत्ति जताई थी।
ईडी की पूछताछ के दौरान बयानों में बसपा और भाजपा के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इनमें बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके एक नेता के साथ ही राजस्थान से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीते एक विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक एमएलसी के नाम भी हैं।

स्मरण रहे कि बाइक बोट घोटाल काफी समय से चर्चाओं में है। इससे संबंध रहे कुछ लोग आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठा चुके हैं। उनके द्वारा कई मुकदमे शायद दायर किए गए हैं। मुझे लगता है कि केंद्र और यूपी की सरकार भी इस मामले में जांच कराकर पीएम मोदी और सीएम योगी की भावनाओं के तहत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ितों को इंसाफ दिलाए। नागरिकों की जानकारी हेतु एक जमाने मे मौखिक चर्चा अनुसार नीरा राडिया और गुप्ता बंधुओं के साथ जुड़े रहने के लिए चर्चाओं में आया स्कूल संचालक कौन है इसका पता लगाकर भी जनता को जागरूक किया जाए जिससे कोई और आगे चलकर ऐसे लोगों के झांसे में आकर आर्थिक तंगी में ना फंस पाए।

Share.

About Author

Leave A Reply