Sunday, December 22

10 करोड़ में बिक रहा है जूठा सैंडविच, हर कोई कनफ्यूज़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 15 जनवरी। ज्यादा से ज्यादा एक सैंडविच की कीमत सामान्य तौर पर 40-50 रुपये से लेकर इसे 200-250 रुपये तक में आपने खरीदा होगा. ये सैंडविच की फिलिंग और इसे आप कहां खा रहे हैं, इस पर भी निर्भर करता है. हालांकि हम आज जिस सैंडविच की बात कर रहे हैं, वो इन सबसे लाखों-करोड़ों गुना ज्यादा दाम पर बिक रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर सैंडविच में ऐसा है क्या?

सैंडविच अगर बहुत अच्छा और चीज़ी हो, तो भी इसकी कीमत 500 रुपये से ज्यादा तो नहीं हो सकती. हालांकि इस वक्त एक ऐसा सैंडविच फेसबुक पर बिक रहा है, जिसे 10 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. हर कोई कनफ्यूज़ है कि आखिर ये किसका जूठा सैंडविच है? न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक सैंडविच को बाकायदा मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए रखा गया है. ये ऐसी जगह पर सेल के लिए रखा गया है, जहां लोग इस्तेमाल किया हुआ सामान भी खरीद सकते हैं.

फेसबुक मार्केटप्लेस पर इंग्लैंड के लीस्टर के रहने वाले एक शख्स ने एक पोस्ट डाला था. इसके डिटेल्स में बाकायदा लिखा गया कि ये नया ग्रिल्ड और आधा खाया हुआ सैंडविच है. इसमें चीज़ और मीट का इस्तेमाल हुआ है. ये सैंडविच काफी कुरकुरा है और इसलिए इसलिए बेचा जा रहा है क्योंकि इसका मालिक इसे पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाया था. न तो इस पोस्ट में ये बताया गया कि क्यों सैंडविच की कीमत 1.3 मिलियन यूएस डॉलर यानि 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रखी गई है, न ही इस बात की जानकारी दी गई है कि ये सैंडविच किसका खाया हुआ है.

Share.

About Author

Leave A Reply