Thursday, November 7

रोहटा में किसान की गला काटकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 नवंबर (प्र)। मेरठ में आज एक किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई। किसान सुबह गन्ने के खेत में गया था। खेत में ही उसकी खून से सनी लाश बरामद की गई है।

मामला रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का है। किसान की पहचान राजू (35) के रूप में हुई है। सुबह-सवेरे हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स पहुंचा। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि राधू सुबह घर से गन्ना छीलने के लिए निकला था। खेत से ही गुजर रहे किसानों ने राजू को खून से सना देखा तो गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया- किसान का धारदार हथियार से गला काटा गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

राजू के बेटे कपिल का कहना है कि राजू पुत्र राम सिंह( 55) सुबह लगभग साढे 6 बजे घर से गांव के जंगल में गन्ना छीलने के लिए निकला था । गांव निवासी किसान राम सिंह के खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था, जिनका कल पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था। हमारे पिताराजू में रामसिंह से गन्ना छीलने के लिए ₹20 हजार लिए थे। सुंदर मास्टर से भी ₹15 हजार गन्ना छिलने के लिए थे। इसको लेकर राम सिंह ने हमारे पिता के साथ मारपीट हुई थी। जब वह आज सुबह राम सिंह का गाना सुनने के लिए खेत पर पहुंचे तो कुछ देर बाद सूचना मिली की उसका शव रामसिंह के खेत मे पड़ा मिला। जिसकी पहले गले में फंदा लगाकर हत्या करने की आशंका है।उसके बाद उसकी दरांती से गर्दन काट कर हत्या की गई है । सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन भी पहुंचे और हंगामा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं राम सिंह के बेटे पवन का कहना है कि हमारा पैसों को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ है, जब मैं आज सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा तो राजू का शव खून में लथपथ पड़ा देखा। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी। वही डायल 112 दोबारा पर सूचना दी।

Share.

About Author

Leave A Reply