मेरठ 17 अक्टूबर (प्र)। आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजादी मांगने से नहीं बल्कि छीनने से मिलती है। क्रांतिधरा मेरठ इसकी गवाह है। देश ने एकजुटता से लड़ाई लड़ी तभी अंग्रेजों से आजादी मिली थी। मौजूदा हालात और दौर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सूबे में हालात और दौर बदलेगा। सत्ता परिवर्तन होगा। आमजनता की अपनी सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने युवा सेवा समिति के बदर अली समेत 500 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने यह बातें कहीं। सम्मेलन में सांसद चंद्रशेखर आजाद समेत तमाम वक्ताओं ने दलितों, मुस्लिमों, गुर्जर समाज के लोगों के उत्पीड़न के मुद्दे उठाए। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश-देश मे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों, नौजवानों सभी को एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना स्वाभिमान व सम्मान, धार्मिक आजादी कायम रखनी होगा। चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश में दो तरह के कानून पर चिंता जताते हुए कहा कि एक कानून सत्ता पक्ष के लोगों के लिए है और दूसरे तरीके का कानून समाज के दूसरे वर्गों, विपक्ष के लोगों के लिए है। सम्मेलन में युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी का दामन थामा।
विद्या के मंदिरों को राजनीति का अड्डा न बनने दें:
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विद्या मंदिर को राजनीति का अड्डा न बनने दें। यदि सरकार शिक्षा के मंदिरों में राजनीति को अनुमति देती है तो कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघों के चुनाव की बहाली कराते हुए चुनाव कराएं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी आसपा :
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सत्ता से लड़ने वालों को मुकदमे झेलना ही होंगे। दावा किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पश्चिमी यूपी में आजाद समाज पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।
चंद्रशेखर बोले- इकरा हसन मेरी छोटी बहन:
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सपा सांसद इकरा हसन मेरी छोटी बहन हैं। मैं उसके साथ खड़ा हूं। उसके खिलाफ जो बयानबाजी हुई है, वह गलत है।
अव्यवस्थाएं रही हावी :
खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अव्यवस्था हावी रही। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को नसीहतें दी। कुछ देर भाषण भी रोका। सम्मेलन को बदर अली, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, दानिश सैफी, सतपाल चौधरी, शाहवेज, सरदार जोगेंद्र सिंह ने संबोधित किया। संचालन निजाम चौधरी ने किया। आसपा महानगर प्रभारी चतर सिंह जाटव, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन पश्चिमी यूपी प्रभारी शान मोहम्मद, संजय हरित, एडवोकेट चरण सिंह, अनस कुरैशी मौजूद रहे।
बदर अली को ज्वाइनिंग कराकर निशाने पर आसपा :
युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली को ज्वाइनिंग कराकर आसपा (कांशीराम) निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच बदर अली एवं आजाद समाज पार्टी को लेकर तमाम चर्चाएं और बहस हो रही है। कहा जा रहा है कि बदर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
इस दौरान उन्होंने सभी को एकजुटकर होकर जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए कहा। कार्यक्रम में बदर अली, संजय, मोनू समेत काफी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवाजिश आलम, जिलाध्यक्ष मेरठ एडवोकेट चरण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
