Monday, December 23

महिंद्रा शोरूम के कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 13 नवंबर (प्र)। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र श्रद्धापुरी में सेटरिंग के गोदाम में भयंकर आग लग गई। गोदाम में मौजूद लकड़ी के बांस बल्ली सहित लाखों रुपए का सेटिंग का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर तीन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। कासमपुरा के रहने वाले राजेंद्र का श्रद्धापुरी में सेटिंग का गोदाम है। राजेंद्र ने गोदाम में छत न होने के कारण छप्पर डाला हुआ है। करीब 10ः45 बजे गोदाम में मौजूद छप्पर पर एक रॉकेट आकर गिर गया। जिसके कारण सेटिंग के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना आसपास के लोगों ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया।

सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। गोदाम के मालिक ने बताया कि गोदाम में मौजूद उसका लाखों रुपए का सेटिंग का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं देर रात दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा कार के शोरूम में मौजूद कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद शोरूम में अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। शोरूम में आग से कोई बड़ा नुकसान होने की जानकारी नहीं है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग के कारण की जानकारी नहीं हो पाई है।

Share.

About Author

Leave A Reply