Wednesday, December 4

शिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सकते हैं पांच लाख कांवड़िये, तैयारी शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 29 जुलाई (प्र)। सावन माह में बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं के लिए एक हजार लोटों की व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि पर मंदिर समिति के 25 कार्यकारिणी सदस्यों व 70 सहयोगियों को जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

औघड़नाथ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर प्रांगण से लेकर बाहर तक बैरिकेडिंग, प्रसाद केंद्र, जूता स्टैंड, खोया-पाया केंद्र, प्रशासनिक व पुलिस केंद्र बनकर तैयार हो गया हैं। औघड़नाथ मंदिर समिति के – अध्यक्ष सतीश कुमार सिंघल ने बताया कि दो अगस्त को शिवरात्रि पर लगभग पांच लाख कांवडियों के जलाभिषेक करने का अनुमान है।

औघड़नाथ मंदिर आने वाले तीनों मार्गों नैंसी चौराहा, एमएच व बालाजी मंदिर पर पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। शिवरात्रि पर सुगंधित फूलों से राधा गोविंद का फूल बंगला व बाबा औघड़दानी का दरबार वृंदावन के कारीगर सजाएंगे। मंदिर प्रांगण में फोग फाउंटेन भी लगाया जाएगा। मंदिर के दोनों द्वार पर भगवान शिव के चित्रयुक्त एलईडी लाइट पैनल लगाए जाएंगे। एक व दो अगस्त को मंदिर की संपूर्ण विद्युत व्यवस्था छह जनरेटर सेट द्वारा संचालित होगी। शिवरात्रि पर प्रातः चार बजे, शाम साढ़े सात बजे, रात नौ बजे, 11 बजे व देर रात एक बजे पांच बार आरती होगी। सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम मंदिर के प्रथम तल पर बनेगा। मंदिर का वार्षिक भंडारा 12 अगस्त सावन के चौथे सोमवार को लगेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply