मेरठ 30 जुलाई (प्र)। टीपी नगर, सदर बाजार और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कुंडल लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के पास से लूटा गया माल भी बरामद किया गया है। यह गिरोह स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देता था। सुबह टहलने वाली महिलाएं इनके निशाने पर होती थीं। टीपी नगर क्षेत्र में 22 जुलाई की सुबह गगन विहार में संतोष शर्मा पत्नी इंद्रजीत शर्मा घर के पास ही टहल रही थी तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके कानों से कुंडल छीनकर फरार हो गए।
कुंडल छीनने से संतोष शर्मा घायल हो गई थीं। उनका बेटा आशीष यूपी पुलिस में दरोगा है और लखनऊ में तैनात है। इसके अलावा सदर बाजार क्षेत्र में रजबन छोटा बाजार निवासी शकुंतला खंतवाल पत्नी दिनेश चंद्र से नीले रंग की स्कूटी सवार तीन युवकों ने कुंडल लूट लिए थे। दोनों घटनाओं के मुकदमे दर्ज कर दोनों थानों की एक-एक टीम के अलावा सर्विलांस टीम भी घटनाओं के खुलासे के प्रयास में थी रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे प्लेट फार्म व रेलवे की पानी की टंकी के मध्य बने मार्ग पर बने टीन के कंटेनर के पीछे लूट का माल आपस में बांटने के लिए गिरोह के सदस्य एकत्र हुए हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला समेत पांच बदमाशों को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान दिपिन पुत्र शौकीन पाल गौतम निवासी साधूनगर कंकरखेड़ा मूल निवासी गांव मैथना थाना इंचौली, अजय पुत्र महेंद्र सिंह निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकरखेड़ा, अमन पुत्र सुरेश कुमार उर्फ कालू निवासी कांची मंदिर के निकट न्यू अशोक पुरी थाना कंकरखेड़ा, संजय पुत्र राजेंद्र निवासी न्यू गोविंदपुरी थाना कंकरखेड़ा मूल निवासी मूडा पांडेय जिला मुरादाबाद, रोजी पत्नी बोरिशन निवासी टीकाराम कॉलोनी थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई है। दिपिन से एक कान का कुंडल, एक मोबाइल और 1100 रुपये, अजय से एक कुंडल, एक कुंडल का टुकड़ा एक मोबाइल और 600 रुपये, अमन से एक मोबाइल कान के कुंडल का टुकड़ा और 500 रुपये, संजय से एक कुंडल का टुकड़ा और कुल 800 रुपये, रोजी से चार कुंडल, तीन सुई धागा, एक टॉप्स, एक चेन और एक कुंडल का टुकड़ा व 2575 रुपये बरामद हुए।
घटनाओं में प्रयोग की गई दो स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की। आरोपी असली नंबर प्लेट स्कूटी की डिग्गी में रखते थे। लूटे गए आभूषण रोजी के माध्यम से बेचते थे। जिससे किसी भी खरीदार को शक न हो। इनके खिलाफ टीपी नगर, सदर थाने के अलावा कंकरखेड़ा, लालकुर्ती थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।