Thursday, July 31

अपने जीवन में नागरिक हित में अनेकों कार्य करने वाले आईएएस मेरठ के पूर्व कलेक्टर विजय शर्मा नहीं रहे, मिलने वाले निरंतर शोक व्यक्त करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए कर रहे है प्रार्थना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अत्यंत लोकप्रिय ईमानदार और जिस पद पर भी रहे उसकी जिम्मेदारियों को निभाने के मामले मेें हमेशा अग्रणी रहे 1974 बैच के आईएएस अधिकारी विजय शर्मा का गत 18 जुलाई को 75 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्ट्रोक से निधन हो गया। बताते चले कि मेरठ में अत्यंत लोकप्रिय जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए विजय शर्मा ने नागरिकों में एक विश्वास की भावना शासन व प्रशासन के प्रति पैदा करने और अफसरों की कार्य प्रणाली को अच्छे दृष्टिकोण से देखे जाने का माहौल तैयार किया था। वो ऐसे अफसर रहे जो अपने कार्यकाल में जनता के किसी भी काम को लटकाने में नहीं उसका समाधान करने में विश्वास रखते थे। भारत में क्योटो प्रोटोकॉल के निर्माता देश के पूर्व मुख्य जलवायु वार्ताकार के अलावा केन्द्रीय पर्यावरण सचिव फिर केन्द्र मुख्य सूचना आयुक्त रहने के साथ साथ उन्होंने पर्यावरण मंत्रालय में दो सफल कार्यकाल बिताये 1995 से 2001 के बीच संयुक्त सचिव के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान हॉल में शुरू हुई जलवायु वार्ता में भारत के मुख्य वार्ताकार बने तथा क्योटो प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 2002 से 2008 के बीच हुई इस संदर्भ में हुई वार्ताओं की मेजबानी भी की। डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक अंर्तराष्ट्रीय जलवायु वार्ताओं में भारत व अन्य विकासशील देशों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे। अपने जीवन काल में मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत कमजोर और बेसहारा मजबूरों की मदद करने में सबसे आगे रहने वाले सरकारी अधिकारियों में शुमार विजय शर्मा वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे अपने पुत्र के यहां गये थे जहां 18 जुलाई को स्ट्रोक के बाद उनका निधन हो गया।
अपनी सर्विस के शुरूआती दौर पर अंतिम समय तक वो जहां जहां भी जिन जिन पदों पर रहे वहां उनसे बड़ी तादाद में जो नागरिक जुड़े वो आज भी उनके कार्याें की प्रशंसा करने के साथ साथ उनकी खोज खबर लेते रहते थे। विजय शर्मा के निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में शोक की लहर व्याप्त है। विजय शर्मा साहब जब यहां थे तो एक तो एक अंगुली दिखाकर प्यार से बात करना और आगांतुकों को नमक जीरा युक्त मठ्ठा पिलाने के लिए भी जाने जाते थे। जब मेरे द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के शुभारंभ हेतु पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र उस समय केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री के रूप में मेरे आने वाले अनिल शास्त्री जी से मेरे कुछ चाहने वालों का एक प्रतिनिधि मंड़ल उनसे मिलने दिल्ली गया और बताया कि बिश्नोई तो बड़े कन्टावशिर्यल व्यक्ति है अगर आप जाएंगे तो बड़ी बदनामी होगी इस पर वित्त मंत्री ने यह कहकर कि हमारे यहां तो बनारस में सारे ही ऐसे ही होते है। उनका मुंह बंद कर दिया। लेकिन तुंरत मेरी जांच कराने हेतु कलेक्टर मेरठ को एक पत्र भिजवाया जिसका मुझे बाद में पता चला कि कलेक्टर के रूप में विजय शर्मा ने जो मेरे बारे में लिखकर भेजा उतना अच्छा तो मैं अपने बारे में नहीं लिख सकता था। इतना ही नहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ0 यशपाल सिंह को डाक विभाग में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में भेजा और वर्तमान में मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य रहे सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए तथा आरकेबी फाउंडेशन के राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री इलना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार संपादक अंकित बिश्नोई जब एक महीने के थे तो उनकी छठी के आयोजन में विजय शर्मा आबूलेन पर स्थित मेरे निवास के बाहर हुए समारोह में मेरठ के प्रथम मेयर अरूण जैन और सूचना निदेशक अशोक शर्मा के साथ तीन घंटे मौजूद रहे। और आने जाने वालों से इस प्रकार से बात कर रहे थे जैसे परिवार का कोई मुखिया अतिथियों से बात करता है।
जिसको आना है उसको जाना भी है। यही परम पिता परमात्मा का नियम है उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आरकेबी मीडिया ग्रुप दैनिक केसर खुशबू टाइम्स सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए और आरकेबी फाउंडेशन परिवार उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए परम पिता परमात्मा से विजय शर्मा जी को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता है।

प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी संपादक पत्रकार

Share.

About Author

Leave A Reply